ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: संवाद,समन्वय एंव सामंजस्य के साथ प्रशासन एंव पुलिस ने सौहार्द के साथ संपन्न करवाये त्यौहार,धार्मिक एंव सामाजीक संस्थाओ ने तहसीलदार एंव एसडीओपी का किया सम्मान,एसडीओपी पटेल बोले सम्मान की हकदार जनता जिसने सौहार्द के साथ मनाये त्यौहार

Admin

Thu, Sep 19, 2024

सरदारपुर। आदिवासी बाहुल्य सरदारपुर तहसील मे प्रशासनीक एंव पुलिस व्यवस्था युवा अधिकारीयो के हाथो मे है। एसडीएम मेघा पंवार,एसडीओपी आशुतोष पटेल एंव तहसील मुकेश बामनिया तीनो ही प्रमुख अधिकारी युवा है जिन्हे अपनी प्रशासनीक सेवा मे अभी एक दशक का समय भी नही हुआ होगा। लेकिन नेतृत्व क्षमता के बल पर इन तीनो अधिकारीयो ने बता दिया की अनुभव के बिना भी यदि व्यक्ति मे निर्णय लेने की क्षमता परिस्थिती के अनुरूप हो तो हर कठिन कार्य को आसान बना दिया जाता है।


पिछले 15 दिनो मे गणेश उत्सव,ईद-मिलाद-उन नबी,डोल ग्यारस,अनंत चर्तुदशी जैसे प्रमुख त्यौहारो के अलावा कई चल समारोह का आयोजन हुआ। इन अधिकारीयो ने संवाद,समन्वय ,सामंजस्य के साथ इन त्यौहारो को सौहार्द के साथ संपन्न करवाया।
प्रशासन एंव पुलिस ने इस बार त्यौहारो को लेकर एक अलग की रणनिती पर काम किया जो कारगार साबित हुई। हर त्यौहारो के पहले जहा शांति समिती की बैठके होती है वह इस बार भी हुई सभी धर्म के प्रमुखो एंव गणमान्य नागरिको के साथ संवाद एंव समन्वय स्थापित किया गया। जहा जहा पर चल समारोहो का आयोजन हुआ वहा पर ड्रोन से विडीयो ग्राफी करवाई गई। यही नही राजगढ और सरदारपुर मे स्वंय एसडीएम और एसडीओपी ने पैदल भ्रमण कर पुरी व्यवस्था देखी।


विद्युत विभाग के अधिकारीयो को आयोजन के दौरान विद्युत आपुर्ति बाधित न हो इसके लिये विद्युत मंडल के कर्मचारीयो की तैनाती करवाई एंव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के साथ कोटवारो को भी मैदान मे उतारा गया। गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिये पाॅच स्थानो पर सार्वजनिक कुंड बनाकर जनता से प्रतिमा विसर्जन की अपील की गई जिसकी सराहना की जाकर जनता ने भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये कंुडो मे ही गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया।
वही राजगढ मे 13 मंदिरो पर श्रीमद भागवत महापुराण के समापन पर निकलने वाले ऐताहासिक चल समारोह शांति व्यवस्था के साथ संपन्न करवाया।


अधिकारीयो की इस सफलता पर जहा रिंगनोद मे मुस्लिम समाज ने एसडीओपी आशुतोष पटेल का इस्तकबाल कर पुष्पहार से स्वागत कर सम्मान किया। वही राजगढ मे चार भुजा युवा मंच के द्वारा श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर निकले चल समारोह के बाद सम्मान समारोह मे तहसीलदार मुकेश बामनिया, एसडीओपी आशुतोष पटेल ंएव राजगढ टीआई संजय रावत का शाल श्रीफल भेटकर सम्मान किया।
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने कहा की सम्मान की हकदार तो इस क्षैत्र की पुरी जनता है जिसने सौहार्द के साथ हर त्यौहार को उत्साह एंव खुशी के साथ मनाया । सुरक्षा व्यवस्था करना तो हमारा फर्ज था जिसे हम लोगो ने सभी के साथ सहयोग एंव सामजस्य स्थापित कर पुरा किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें