स्वागत : आधुनिक युग के श्रवण कुमार कैलाश गिरी का सरदारपुर में हुआ आगमन किया स्वागत

Bakhtavar Express
Sun, Oct 5, 2025
सरदारपुर। वर्तमान जीवन की परिस्थिति को देखते हुए इस देश प्रदेश मे अपना वंश होते हुए भी भी कई माता पिता अपना जीवन वृद्धा आश्रम में काटते हुए जीने को मजबूर है। ऐसे में आधुनिक युग के बाबा श्रवण कुमार कैलाश गिरी संत मोहनपुरा जिला झाबुआ का रविवार को सुबह नगर के बलदेव हनुमान मन्दिर संतोष कुटिया माही घाट पर इनके शिष्यों के साथ आगमन हुआ। भक्तो ने स्वागत किया। ऐसे कलयुग मे आधुनिक युग के कैलाश गिरी श्रवण कुमार ने अपने माता पिता को कावड में बैठाकर तीर्थ दर्शन कराकर सिद्ध कर दिया कि अपने माता पिता और गुरु से बढ़कर कोई नहीं है। इधर कैलाश गिरी संत ने बलदेव हनुमान के मंहत मंगलदास को चर्चाकर बताया कि माही माता का स्कंद पुराण में इसका महत्व जानकर मन प्रफुल्लित हुआ और माही मां की परिक्रमा के लिए मन में जिज्ञासा जाग्रत हुई, इसलिए माही सिद्ध क्षेत्र लिए आना हुआ। माता पिता के तीर्थ करवाने के बाद माही उदगम मिंडा से माही मां की परिक्रमा की जाएगी। परिक्रमा करने का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पिढियो को सनातन धर्म के प्रति जागरूकता लाना है। आज के युवा गलत रास्ते पकडकर अपना जीवन व्यर्थ कर रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुझे बड़ा दुख होता है। इस अवसर पर हरिओम मंडल के शैतानसिंह चौहान, लक्ष्मण तिवारी, राजेंद्र ग्रेवाल, सुदीप तिवारी, मोहनसिंह ठाकुर, आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन