कन्या भोज : 170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

Bakhtavar Express
Tue, Oct 14, 2025
अमझेरा। विगत दिनों सम्पन्न हुए नवरात्रि पर्व के बाद विभिन्न मंचो पर कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। श्री राम चौक स्थित हिंदु चेतना मंच पर नवरात्रि मे प्रस्तुति देनी वाली 170 बालिकाओं को मंच द्वारा प्रस्सती पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। सभी कन्याओं को भोजन करवाकर उनका पूजन भी किया गया। इस दौरान मंच के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, संरक्षक प्रेमनारायण दीक्षित, कैलाश सिह ठाकुर, नरवर सिह राठौर, विनोद दीक्षित, कमल ठाकुर, विक्रम सिह राठौर, अमित दीक्षित, नरेंद्र कुमावत, शुभम दीक्षित, प्रकाश पंडा आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी नारायण दीक्षित द्वारा दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन