Sivil hospital : 4 माह मे सिविल अस्पताल की व्यवस्था मे सुधार के बाद CBMO डाॅ अरूण मोहरानी की होगी विदाई,डाॅ मुजाल्दा हो सकती नई CBMO

Bakhtavar Express
Tue, Oct 7, 2025
सरदारपुर। करीब 4 माह के बाद सिविल अस्पताल के सीबीएमओ के पद पर पुनः डॉ.शीला मुजाल्दा की पदस्थापना तय है। तत्कालीन एसडीएम आशा परमार के औचक निरीक्षण के बाद सिविल अस्पताल मे व्याप्त लापरवाही के कारण सीबीएमओ डॉ शीला मुजाल्दा को हटाकर उनके स्थान पर युवा चिकित्सक डाॅ. अरुण मोहरानी का नया सीबीएमओ बनाया गया था। इन चार माह मे जरूर डाॅ अरूण मोहरानी ने सिविल अस्पताल की व्यवस्था मे सुधार कर अस्पताल की ओपीडी मे रिकार्डतोड मरीजों के साथ सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति मरीजो का विश्वास बढ़ाया था। लेकिन अपने सख्त रुख के चलते पिछले एक माह से डाॅ अरूण मोहरानी को हटाने को लेकर चर्चा चल रही थी जो करीब-करीब सच साबित हो रही है।
सिविल अस्पताल के नये भवन मे संचालन के बाद पिछले दो माह मे करीब 24 हजार से अधिक मरीज सिविल अस्पताल की ओपीडी मे दर्ज हुए है वही इस दौरान 500 से अधिक महिलाओं की प्रसुति भी हुए।
पिछले आंकड़ों पर गौर करे तो 24 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2025 तक एक वर्ष की अवधि मे करीब 34 हजार मरीज ही अस्पताल पहुॅचे थे। जबकी पिछले दो माह मे ही सिविल अस्पताल के नये भवन मे 24 हजार से अधिक मरीज उपचार करवा चुके हैै।
इस तरह की व्यवस्था मे सुधार के बाद सीबीएमओ डाॅ. अरुण मोहरानी को हटाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों पर इस तरह दबाव बढा की आखिर कर सीबीएमओ के पद से डॉ अरुण मोहरानी की विदाई तय हो गई।
सूत्रों की मानें तो डाॅ अरूण मोहरानी के स्थान पर फिर से डाॅ शीला मुजाल्दा को सीबीएमओ बनाया जा रहा है। संभवत कल इसका ऑर्डर जारी हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन