ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

उपलब्धि : इंदौर के प्रतिष्ठित कॉलेज एसजीएसआईटीएस में गांव की बेटी डॉ. काजल मित्तल बनी प्रोफेसर

Bakhtavar Express

Sun, Oct 5, 2025

बरमंडल। बरमंडल गांव एक ऐसा गांव है जहां प्रतिभाशाली बच्चों की हीरो की खान है इस छोटे से गांव के कई प्रतिभाशाली बच्चों ने बड़े-बड़े शहरों में अपना परचम फहराया है ऐसा ही उदाहरण है ग्राम के ऑटो पार्ट्स व्यवसाय ओम प्रकाश मित्तल की बेटी जो प्रोफेसर बनी जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम बरमंडल से प्राप्त की उसके बाद उन्होंने अपने ग्राम से हिंदी मीडियम से ही अपनी पढ़ाई स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल से कि, उसके बाद इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीएससी, एमएससी धार के पीजी कॉलेज से प्राप्त करी ,इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी गांव से रोजाना अप डाउन करके करी इन्होंने फिर यहां से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूर्ण कर के अपनी उच्च अध्ययन के लिए इन्होंने इंदौर की ओर रुख किया उन्होंने गणित में इंदौर से पीएचडी किया ओर यहां पर भी इन्होंने कम उम्र में ही डॉक्टर डिग्री प्राप्त की इन्होंने पीएचडी मैथेमेटिक्स विषय में शोध किया और सफलता प्राप्त कर इन्होंने डॉक्टर डिग्री प्राप्त की इन्होंने समय-समय पर हर प्रतियोगिक परीक्षा में भी हिस्सा लिया और सफलता हसिल कि, आज ये इंदौर के प्रतिष्ठित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज एसजीएसआईटीएस में गणित विषय के प्रोफेसर के लिए इनका चयन हुआ इनकी इस सफलता पर ग्राम के कई ईस्ट मित्रों एवं विद्यालय के परिजनों ने हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें