संगठन सर्जन अभियान को लेकर सरदारपुर ब्लाक कांग्रेस की बैठक संपन्न : सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

Bakhtavar Express
Sat, Oct 11, 2025
सरदारपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी अभियान वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का सरदारपुर ब्लाक मे शनिवार को आगाज किया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा कम्युनिटी हाॅल सरदारपुर मे संगठन सर्जन अभियान की आवश्यक बैठक रखी गई जिसमे सरदारपुर ब्लाक कांग्रेस प्रभारी अभिषेक टल्ला मोदी, सह प्रभारी जसबीरसिंह छाबडा, मतदाता सुची परीक्षण के जिला प्रभारी पंकज लोधा, विधानसभा प्रभारी आशीष भूरिया, कैलाश गुप्ता, मुकेश होती प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार ने सभी अतिथियो का पुष्पमाला से स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक कांग्रेस सरदारपुर के प्रभारी अभिषेक टल्ला मोदी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान मे ब्लाक, मण्डलम, सैक्टर, ग्राम पंचायत एवं बुथ स्तर तक विस्तार करना है सक्रिय कार्यकर्ताओ को संगठन मे कार्य करने का अवसर देना है कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए शीर्ष नैतृत्व द्वारा संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। बैठक को जसबीरसिंह छाबडा, पंकज लोधा, आशीष भूरिया, सुरेन्द्रसिंह पटेल, ब्रजेश ग्रेवाल, विरसन भगत, हेमन्त दांगी, अरविन्द जाट आदि ने भी संबोधित किया। संचालन जिला कांग्रेस सचिव राजेन्द्र लोहार ने किया, आभार अंसार खान ने माना। इस दौरान रघुनंदन शर्मा, मोहनलाल मुकाती, नरसिंह हामड, शंकरदास बैरागी, दिलीप वसुनिया, कालु गणावा, मोहन लछेटा, अमरसिंह पटेल, राहुल शर्मा, दिनेश चोधरी, सरदार डामर, जुवानसिंह जामनिया, सरफराज कुरैशी, केकडिया डामोर, बहादुरसिंह गणावा, कोदरसिंह पटेल, राजेश गुण्डिया, भारत सिंगार, मुकेश तुफान, बलराम मकवाना, बबलु सोनेर, करन डामोर, आशीष जैन, नाथुलाल पुरोहित, हरि भायल, गजराज भूरिया, राहुल औसारी, संजय औसारी, गोपाल पटेल, वागु वसुनिया, दलपत पाल, कैलाश भूरिया आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन