: सरदारपुर के हरिओम मंडल भक्तो ने केदारनाथ के दर्शन किए

Admin
Thu, Jun 12, 2025
सरदारपुर। सरदारपुर से हरिओम मंडल भक्तो का एक जत्था वर्तमान में केदारनाथ तीर्थ धाम पर है। गंगोत्री, यंमोत्री, उत्तर काशी, हरिद्वार गंगाजी के दर्शन आशिर्वाद लेने के बाद गुरुवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर महादेव के दर्शन आशिर्वाद प्राप्त किया। हरिओम मंडल के विष्णु चौधरी, प्रेमनारायण मण्डलोई (पिंटू),धीरज पाटीदार,लक्की (लॉरेंस)सोनगरा ने बताया कि एक धाम पूर्ण हो होने के पश्चात 16 जून को सरदारपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन