माही परियोजना उपबांध कालीकराई : केबल डालने के लिये काली कराई बांध की मुख्य नहर के सर्विस रोड पर कर थे खुदाई,कार्य बंद कराकर रोड कराया समतल
Bakhtavar Express
Mon, Jan 12, 2026
सरदारपुर। माही परियोजना के उपबांध कालीकराई की नहर के समीप केबल डालने के लिये बिना अनुमति से खुदाई कर रही जेसीबी मशीन को विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान रोक कर खुदाई कार्य बंद करवाकर मार्ग को समतल करवाया। रविवार को ग्राम देवीखेडा के निकट पंचायतो मे बीएसएनएल के द्वारा इंटरनेट केबल डालने के लिये नहर के समीप ही खुदाई कार्य करवाया जा रहा था। रबी सीजन मे नहर का संचालन हो रहा हैै ऐेसे मे नहर क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सिंचाई कार्य बाधित भी हो सकता था।

माही परियोजना के एसडीओ एचएल डावर ने बताया की ग्राम देवी खेड़ा के समीप उपमुख्य बांध की मुख्य नहर के समीप सर्विस रोड पर अनाधिकुत खुदाई कर रही जेसीबी को बंद करवाया गया उक्त सर्विस रोड नहर संचालन,निरीक्षण के लिये महत्वपूर्ण है। साथ ही खुदाई के दौरान नहर भी क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा था। श्री डावर ने बताया की तत्काल कार्य बंद करवाकर हिदायत दी गई ही नहर संचालन बंद होने के बाद ही विभाग से विधिवत अनुमति लेकर ही खुदाई कार्य करे। वही खुदाई से हुए क्षति की भरपाई करवाकर मौके पर ही सर्विस रोड को समतल करवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन