जागरूकता : जान लेवा चाइनीज मांझे से राहगीरों की जान बचाने की अनूठी पहल ,उपसरपंच मोहनिया ने दो पहिया पर लगाए मांझा कटर
Bakhtavar Express
Wed, Jan 14, 2026
अमझेरा । जहां चाइनीज मांझा सड़कों पर मौत का जाल बुन रहा है, वहां एक जागरूक जनप्रतिनिधि ने राहगीरों की सुरक्षा के लिए सराहनीय कदम उठाया है।उप सरपंच अर्जुन सिंह मोहनिया ने अपने क्षेत्र अमझेरा में राहगीरों को रोक-रोक कर उनकी गाड़ियों (खासकर दोपहिया वाहनों) पर सुरक्षा कवच (मांझा कटर या एंटी-मांझा रॉड/गार्ड) लगवाने का अभियान शुरू किया है। यह पहल इसलिए खास है क्योंकि हाल के महीनों में मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में चाइनीज मांझे से कई मौतें और गंभीर चोटें हुई हैं।चाइनीज मांझे की भयावह हकीकतयह डोर इतनी तेज धार वाली होती है कि तेज रफ्तार में चलते वाहन चालक का गला काट सकती है।
हाल ही में इंदौर में कई मौतें हुईं, जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार का गला कटने से मौत हो गई।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दिसंबर 2025 में स्वतः संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए, जिसमें नाबालिगों के मामले में अभिभावकों को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
मकर संक्रांति जैसे त्योहारों के आसपास यह खतरा और बढ़ जाता है, जहां पतंगबाजी जोरों पर होती है।
अर्जुन सिंह मोहनिया की पहल – एक मिसाल उपसरपंच अर्जुन सिंह मोहनिया ने कहा,
“चाइनीज मांझे से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। यह देखकर बहुत दुख होता है कि पतंगबाजी के उत्साह में त्योहार के नाम पर निर्दोष राहगीरों की जान जा रही है। हमने फैसला किया कि जागरूकता के साथ-साथ व्यावहारिक सुरक्षा भी जरूरी है। इसलिए हम सड़कों पर लोगों को रोककर उनकी बाइक/स्कूटर पर मांझा से बचाव वाले सुरक्षा कवच (एंटी-कटिंग रॉड या गार्ड) लगवा रहे हैं। यह छोटा लेकिन प्रभावी उपाय है जो गले पर लगने वाली डोर को काटकर चोट से बचा सकता है।”यह अभियान स्थानीय स्तर पर काफी सराहा जा रहा है। कई राहगीरों ने इसे स्वेच्छा से अपनाया और अपने वाहनों पर यह सुरक्षा उपकरण लगवाया। इस अभियांन् में विषेस अमझेरा के युवा इस पहल में विशेष रूप से चीनू पंचोली, राम केवट, भोला केवट, राजेंद्र मावी, नानू भूरिया, सुनील देवा , शेखर सिंघार, मनीष रावत, पवन केवट जीतू केवट,आनंद केवट,अजय भाबर,अनिल इमलीयार्,राहुल हटिला,शुभम् कुशवाह आदि का विशेष सहयोग रहा ॥
विज्ञापन
विज्ञापन