ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: नवाणु यात्रा कर लौटी ध्यानी और खुशी का तप अनुमोदना कार्यक्रम सम्पन्न,श्री संघ एवं परिषद परिवार द्वारा तपस्वियों का अभिनंदन पत्र के साथ किया बहुमान

Admin

Thu, Jun 12, 2025
लाबरिया । पालीताना तीर्थ यात्रा की नवाणू यात्रा पूर्ण कर लौटी सुगंधबाई चांदमल जी कटारिया परिवार की बिटिया कुमारी ध्यानी और खुशी ने शत्रुंजय तीर्थापति दादा आदिनाथ की 40 दिन में नवाणु यात्रा पूर्ण कर सआनंद संपन्न की नवाणु यात्रा के अनुमोदन कार्यक्रम में पुण्य सम्राट के पटधर सुविशाल गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय नित्यसेन सुरीसवर जी महाराज साहब एवं आचार्य श्री जयरत्न सुरीसवर जी महाराज साहब के आज्ञा मे परम पूज्य मुनिराज प्रत्यक्ष रत्न विजय जी महाराज साहब और प्रवित्र रत्न विजय जी महाराज साहब आदि ठाना 2 की पावन निश्रा में तप अनुमोदना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यकर्म में सुबह 7 बजे पूज्य गुरुदेव श्री का बैंड बाजे के साथ लाबरिया प्रवेश हुआ तत्पश्चात नवकारसी और 9 बजे मुनिराज श्री की निश्रा में तपस्वी का भव्य वरघोड़ा हर्शोल्लास के साथ घर से चालू होकर धर्मनाथ मंदिर होते हुए तेजाजी मंदिर से शांतिनाथ मंदिर पर दर्शन वंदन करते हुए पुनः धर्मनाथ मंदिर पर पहुंच कर धर्मसभा में परिवर्तन हुआ धर्मसभा में गुरूदेव को गुरुवंदन कर कार्यकर्म की शुरुवात करते हुए मंगलाचरण हुए तत्पश्चात सोनल कटारिया द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तप अनुमोदना के उद्बोधन में विमल बाफना अनिल काकरिया राजेंद्र डंगवाड़ा बड़नगर राकेश नाहर दसई संतोष मेहता नागदा सोनम गिरिया बड़नगर रवीना धड़ीवाल उज्जैन आदि वक्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया लाबरिया श्री संघ एवं परिषद परिवार द्वारा तपस्वियों का अभिनंदन पत्र के साथ बहुमन किया गया । अभिनंदन पत्र का वाचन परिषद के अध्यक्ष सुनील कटारिया द्वारा किया गया तत्पश्चात पवित्र रत्न विजय जी महाराज साहब ने 99 यात्रा पर दादा आदिनाथ भगवान का वर्णन किया अंत में बड़े मुनिराज प्रत्यक्ष रत्न विजय जी महाराज साहब ने धर्मसभा में 99 यात्रा का महत्व समझाते हुए बोले कि हमे ऐसा लग नही रहा है की यह 99 यात्रा का अनूमोदना कार्यकर्म हो रहा है गुरूदेव ने बोला यह दीक्षारथी का वर्षीदान वरघोड़ा चल रहा है कटारिया परिवार द्वारा पूज्य गुरुदेव श्री को कामली ओड़ाई गई इस तप अनुमोदना कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयूवक परिषद के प्रदेश शह प्रवक्ता विशाल कटारिया लाबरिया द्वारा किया गया अंत में सकल श्री संघ एवं बाहर से पधारे हुए मेहमानों का स्वामीवात्सल्य सुगंधबाई चांदमल कटारिया परिवार लाबरिया द्वारा किया गया उक्त जानकारी परिवार के विकाश कटारिया ने दी।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें