ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: सरकार की हर योजना का लाभ जन-जन तक पहुँचे उसके लिए केन्द्र सरकार कटिबद्ध,बदनावर के विकास मे दत्तीगांव का बडा योगदान-सावित्री ठाकुर,62 करोड से बनने वाले नागदा बरमंडल टु लेन मार्ग का किया भुमिपुजन

Admin

Tue, Sep 17, 2024

नागदा (धार)@ अनवर मंसूरी । विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री की बड़ी सोच है और यह हर जगह देखने को मिल रहा है। जिस तरह बदनावर क्षेत्र का विकास हुआ है, इसमें दत्तीगाँव का बड़ा योगदान है। सरकार की हर योजना का लाभ जन-जन तक पहुँचे उसके लिए केन्द्र सरकार कटिबद्ध है। बजट में भी ग्रामीणों के लिए कई योजनाओं को बड़ी प्राथमिकता में रखा है। प्रधानमंत्री की सोच हमेशा आगे की रही है। आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर करोड़ो रूपये की सौगात आपके बीच है। साथ ही बदनावर क्षेत्र विकास के मामले में आगे रहे उसको लेकर मेगा पार्क की सौगात सबसे बड़ी सौगात है।

उक्त बातें 62 करोड़ रूपये की राशि से निर्माण किये जा रहे नागदा-बरमंडल टू-लेन रोड़ एवं 65 लाख रूपये की राशि से ग्राम जलोद में बनने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र के भूमि-पूजन अवसर पर फोरलेन नागदा पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग केन्द्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने की। विशेष अतिथि पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, जनपद अध्यक्ष आशा कुंवर सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष ममता पाटीदार, संतोष मोदी, रामेश्वर मुकाती, गोरधनलाल राठौड़, ईश्वर कटारा, मुन्नालाल पटेल, दिनेश गिरवाल, जाकीर पटेल, समंदरसिंह पटेल, सुनिल मोदी, नितिन सावंत, कुलदीपसिंह पिपलीपाड़ा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी मंचासीन थे। अतिथियांे द्वारा सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

मंचासीन अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, पूर्व सरपंच मोहन कोली, जनपद सदस्य राजेन्द्रसिंह पटेल, संजय राठौड़, सरपंच पन्नालाल कोली, प्रेमसिंह जादौन, विरेन्द्रसिंह परिहार, किरण राठौड़, कार्यपालन मंत्री पीडब्लूडी विभाग धार जयदेव गौतम, एसडीओ पीडब्लूडी विभाग बदनावर एसके जैन, आजाद चैहान, मुकेश फौजी, नितेश सुराना, अमृतलाल पाटीदार, गिरधारीलाल धराना, अफसर पटेल, महेश मेहरा व मंडल पदाधिकारियों ने किया। अतिथियों द्वारा पं. धर्मेन्द्र शर्मा के आचार्यत्व में शुभ मुहुर्त में भूमि पूजन किया। ग्राम जलोद में बनने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए स्व. ठा. रायसिंह परिहार की स्मृति में भूमि दान दी गई जिसके लिए अतिथियों द्वारा उनके पुत्र विरेन्द्रसिंह परिहार का सम्मान किया। मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ द्वारा नागदा के कई कार्याे के मांग-पत्र दिये।

पूर्व मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि आज हम देश की सबसे बड़ी तीसरी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का आभारी हुं कि करोड़ो रूपये की यह सौगात आपके माध्यम से हम तक पहुंची है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव हमेशा हमारे क्षेत्र की मांगों को पूर्ण करने के लिए प्रयासरत है। हम किसानों की जो मांग है उस पर भी सभी के साथ बैठकर कार्य करेंगे, ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। पूर्व विधायक पाटीदार ने भी अपने उद्बोधन में किसानों की मांग रखी। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह पायकुंडा ने किया व आभार पूर्व जनपद सदस्य संजय राठौड़ ने माना।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें