ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: श्रीमद भागवत मनोरंजन का विषय नहीं है मनोमन्धन का विषय है--प. जगदीश दवे

Admin

Fri, Sep 6, 2024

ग्राम टिमायची मे संगीतमय भागवत कथा क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज द्वारा नवीन श्री राम मंदिर मे रखा गया।

श्री दवे ने कहा कि पूर्वजन्मो के किये गये पुरुषार्थ के पश्चात् इस जन्म मे भाग्य कहलाते है। आगे बताया प्रहलाद ने पिता की आज्ञा का उल्लंघन किया उधर ब्रज गोपियो ने पतियो की आज्ञा का उल्लंघन किया विभीषण ने बड़े भाई का आज्ञा का उल्लंघन किया यह सर्वविदीत है कि कर्म धर्म से ही यदि लक्ष्य की प्राप्ति हो जाती तो उपयुक्त आप्यत-प्रमाण एवं उन महापुरुषो के आचरण उसके विपरीत क्यों होते है गोपी संवाद, मे सबसे बड़ा आदर्श तो उन गोपियो के कर्मयोग है प्रत्येक गृहस्थ के कर्म करते समय आँखो मे आसु भरकर भगवान का गुणानुवाद करती थी एवं उनके दास स्वरुप स्वयं भगवान बने रहे राजा नृग की कथा सुनाते हुए पण्डित दवे ने कहा कि ब्राम्हण का धन है जहर से भी ज्यादा खतरनाक होता हैं। जहर को जो खायेगा वही मरेगा परन्तु ब्राम्हण के धन को ले जाने वाले का तो सारा कुटुम्ब ही नष्ट हो जाता है अन्त में सुदामा आदि का प्रसंग बताते हुए कहा कि दूसरी मुट्ठी खाने के लिये उठाइ तब रुक्मणी ने भगवान श्री कृष्ण का हाथ पकड़ लिया और कहने लगे कि यह ब्राम्हण के घर का प्रसाद है हम सब लोग मिलकर खीर बनाकर खायेंगे। भगवान ने एक मुट्ठी मे ही कुबेर के बराबर धन प्रदान किया। श्री पुनमचन्दजी पटेल, मदनलालजी पटेल, जयन्तीलालजी, उदयरामजी, हीरालालजी, बाबुलालजी, हरिरामजी, कैलाशजी गणमान्य नागरिको ने पण्डित जी का अभिनन्दन किया। पण्डितजी श्री जगदीश दवे एवं उदयराम जी ने भागवत पोथी सर पर रखकर बग्गी मे सवार थे बैंड बाजे की धुन पर महिला-पुरुष, बालक-बालिका नृत्य कर रहे थे नगर भ्रमण करते हुए प्रमुख मंदिरो के दर्शन करने के पश्चात् महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्री रणछोड़लालजी डीलर ने यह जानकारी दी।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें