: पूर्णिमा पर झिलमिलाती झाकिया निकली हजारों लोग उमड़े झाकिया देखने

Admin
Thu, Sep 19, 2024


अमझेरा। नगर मे अनंत चतुर्दशी के अगले दिन पूर्णिमा को अलग अलग संगठन द्वारा बनाई गई आकर्षक झाकिया निकाली गई। झाकियों को देखने नगर सहित आसपास के क्षेत्र से भी बड़ी संख्या मे लोग पहुँचे। रात्रि 8 बजे से नगर मे झाकिया निकलना प्रारम्भ हुई थी। विशाल क्लब भेरू मोहल्ला द्वारा अशोक वाटिका की झांकी, एकलव्य ग्रुप पट्ठा चौपाटी की विराट हनुमान जी का स्वरूप, आजाद ग्रुप नाला पुरा द्वारा विराट सुदर्शन चक्र , कुंदनपुर क्रिकेट क्लब द्वारा विशाल शिवलिंग एवं डायमंड ग्रुप द्वारा पूतना का विराट स्वरूप की चलित झाकिया आकर्षण का केंद्र रही। पूरे रास्ते युवा नृत्य करते हुए चले। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन