: एसडीएम और एसडीओपी की अगुवाई मे राजगढ मे निकला फ्लैग मार्च ,जनता को भयमुक्त होकर सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का दिया संदेश

Admin
Fri, Sep 13, 2024


सरदारपुर। त्योहारों को देखते हुये आज प्रशासन एंव पुलिस के द्वारा राजगढ़ नगर मे फ्लैग मार्च निकालकर जनता को भयमुक्त होकर सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने का संदेश दिया गया। पुलिस थाने से एसडीएम मेघा पंवार,एसडीओपी आशुतोष पटेल की अगुवाई मे पुलिस बल नगर मे फ्लैग मार्च करते हुये निकला। इस दौरान नगर परिषद,राजस्व विभाग एंव विद्युत मंडल का अमला भी साथ मे था। एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया की फ्लैग मार्च के द्वारा जनता को संदेश दिया गया है की आप सौहार्द के साथ त्यौहार मनाये । एसडीओपी पटेल ने कहा की पुलिस तंत्र इस दौरान सक्रियता के साथ कड़ी नजर रखे हुये है। सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। आपने कहा की सरदारपुर,राजोद एंव अमझेरा मे भी फ्लैग मार्च निकाला गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन