ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: सड़क दुर्घटना में घायल महिला की उपचार के दौरान मोत पर परिजनों ने सरदारपुर- बदनावर मार्ग पर किया चक्काजाम ,पुलिस ने समझाइश देकर खुलवाया जाम,विधायक ग्रेवाल ने परिजनों को दी 11 हजार की आर्थिक सहायता

Admin

Fri, Sep 13, 2024


सरदारपुर। सरदारपुर-बदनावर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर के समय कुछ लोगों ने चक्काजाम कर दिया था। एक्सिडेंट में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, इसके बाद परिजन उचित कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क पर महिला का शव रखकर बैठ गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम पहुंची व परिजनों को समझाइश दी। किंतु चालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे। कुछ ही देर में एसडीओपी आशुतोष पटेल के निर्देश पर राजोद टी आई हीरू सिंह रावत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व लंबी चर्चा के बाद परिजन सड़क से शव लेकर हट गए व अंतिम संस्कार के लिए शमशान लेकर चले गए।

दरअसल ग्राम लाबरिया निवासी महिला स्वर्णलता पति हरिप्रसाद गांव में ही पैदल घुम रही थी। 18 अगस्त को बाइक क्रमांक एमपी-11 एनएस-4711 ने टक्कर मार दी थी। परिजन महिला को गंभीर अवस्था में लेकर इंदौर पहुंचे, पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ 22 अगस्त को प्रकरण दर्ज किया था । उपचार के दौरान इंदौर में महिला की मौत हो गई। इधर पीएम के बाद परिजन महिला का शव लेकर गांव पहुंचे व मुख्‍य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर राजोद पुलिस टीम पहुंची व पौन घंटे की समझाइश के बाद परिजन शव लेकर गांव की और चले गए।


सहायता राशि दी
रोड जाम होने की राजोद की और जा रहे कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल भी मौके पर पहुँचे व परिजनों से हादसे की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को समझाइश दी अंतिम संस्कार में परिजनों को मदद के लिए विधायक ने 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी हैं. थाना प्रभारी हीरुसिंह रावत के अनुसार दुर्घटना के समय ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया था, मामले में विवेचना जारी है। परिजनों को कार्यवाही के बारे में अवगत करवाया गया तो वे स्वयं ही सड़क से हट गए व अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर गांव चले गए है। मार्ग को सुचारु रुप से पुन चालू करवा दिया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें