: उत्साह से मनी तेजादशमी

Admin
Fri, Sep 13, 2024
अमझेरा। तेजादशमी का पर्व नगर मे उत्साह के साथ मनाया गया। मांगोद मनावर मार्ग स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर पर एक दिन पूर्व से हि उत्सव प्रारम्भ हो गया था गुरुवार रात्रि को मंदिर मे रात्रि जागरण कर भजन का आयोजन हुआ। शुक्रवार सुबह से मन्नत धारियों द्वारा निशान यात्रा निकाल कर मंदिर पर पहुँचे। पूरे दिन अमझेरा सहित ग्रामीण अंचल से भक्त दर्शन पूजन करने पहुँचे। सर्प दंश से पीड़ित लोगो की तांती तोड़ी गई। परिसर मे एक दिवसीय मेला लगा जिसमे बच्चों के खिलोने आदि दुकाने लगी। शाम को महाआरती का आयोजन हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन