ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: शिक्षीका साधना उपाध्याय की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन कर दी विदाई,ढोल ढमाके के साथ विद्यालय से निवास तक छोडकर ससम्मान विदाई दी

Admin

Sun, Sep 1, 2024

सरदारपुर। शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदारपुर में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती साधना उपाध्याय की सेवा निवृत्ति पर शिक्षक परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे विदाई दी गई। विदाई समारोह मे समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राओं ने शामिल होकर ढोल ढमाके के साथ विद्यालय से श्रीमती उपाध्याय के निवास तक पहुंचकर ससम्मान बिदाई दी। इस आयोजन के प्रारंभ में गायत्री शक्तिपीठ सरदारपुर के मुख्य प्रबंधन ट्रस्टी भारद्वाज जयशंकर उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में व सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती सीता शर्मा के विशेष आतिथ्य में तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रोहिणी सिंह की अध्यक्षता में मां सरस्वती की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। प्राचार्या श्रीमती सिंह,ज्योति धनघर, राजेंद्र ग्रेवाल, महेंद्र सोलंकी, प्रशांत शर्मा, संजेश कौशल, तनवीर हसन, भेरू सिंह किराड़े,जितेंद्र डावर, अंतिम वाला किराडे, प्रतिभा वैष्णव, आमिर अली जेदी, सपना व्यास ,कविता राणे,गोपाल मारू, किरण साहू, कलावती भूरिया, संजय परवार, भावना चोयल, संजय गवले, छात्र प्रतिनिधि अध्यक्ष कु. कविता बगड़ावत व समस्त छात्राओ ने श्रीमती साधना उपाध्याय का श्रीफल एवं साल तथा अन्य उपहार भेंट करते सम्मान किया, एवं सेवानिवृत शिक्षिका उपाध्याय के उनके 35 वर्ष सेवा काल के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर अभिनंदन पत्र भेंट किया । आयोजन में शिक्षक श्रीमती शिरीन कुरैशी आदि उपस्थित हुए, कार्यक्रम के दौरान बिदाई गीत की प्रस्तुति विद्यालय की छात्राओं ने दी।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें