: सामाजिक समरसता के भाव से समाज को एक सूत्र में बांधे- पाटनी

Admin
Fri, Apr 14, 2023
अंबेडकर जंयती पर गंधवानी जअप ने किया संगोष्ठी का आयोजन
गंधवानी। डा भीमराव अंबेडकर जयंती पर म.प्र.जनअभियान परिषद विकास खण्ड गंधवानी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विकास खण्ड की नवांकर संस्थाओं के प्रतिनिधि,प्रस्फुटन समितियां,मेंटर्स,बीएस डब्लू,एम एस डब्लू के छात्र छात्राओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण की जाकर पूजन किया गया
मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता ऋषभ पाटनी ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के विचारों पर चलने ओर सामाजिक समरसता के भाव से समाज को एक सूत्र में बांधने पर जोर देते हुवे सज्जन शक्ति के माध्यम से राष्ट्र को परम् वैभव पर ले जाने की बात कही मुख्य अतिथि सुरेश अलावा ने बाबा साहब के जीवन दर्शन को बताया साथ ही नवांकुर संस्था के अध्यक्ष राकेश मोटसरा,शंकरसिंह निगवाल,दिनेश सिंघार,सुरेश चैहान,समन्वयक दयाराम मुवेल ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर क्षेत्र की समितियो के प्रतिनिधि,मेंटर्स,स्टूडेंडस उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन एम एस डब्लू की छात्रा पायल शर्मा ने किया
विज्ञापन
विज्ञापन