ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: महावीर जयंती अवकाश परिवर्तन पर उठने लगे विरोध के स्वर, समाज ने कहा समाज में अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले कदम को अविलंब पुनः वापस लें एवं केंद्र द्वारा घोषित अवकाश को ही मध्यप्रदेश में मान्य करे

मुख्यमंत्री से किया आग्रह,तीन अप्रैल पर अवकाश का निर्णण बदलकर चार अप्रैल किया जाये

राजगढ़। केंद्र सरकार द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक को लेकर घोषित शासकीय अवकाष में परिवर्तन से समाज में विघटन एवं अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न होती हैं। जो किसी भी समाज के लिए अच्छी नहीं हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने इस दिशा में जो कार्य है। उससे जैन समाज में असंतोष व्याप्त हैं। जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ ने मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान से आव्हान किया है कि वह समाज में अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले कदम को अविलंब पुनः वापस लें एवं केंद्र द्वारा घोषित अवकाष को ही मध्यप्रदेष में मान्य करे।
श्री श्वेतांबर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मेहता ने बताया कि मालवा महासंघ छह सौ पच्चास नगरों के श्रीसंघों की प्रतिनिधि संस्था हैं। यह संघ जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव को चार अप्रैल को ही मनाएंगा। केंद्र सरकार ने भी सभी आचार्य एवं गुरु भगवंतों की सहमति से चार अप्रैल को जन्म कल्याणक का अवकाश घोषित किया हैं। हमें भी इससे सहजता पूर्वक स्वीकार कर लेना चाहिए। मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ संगठनों के आग्रह पर अवकाश दिनांक में परिवर्तन करते हुए प्रदेश में तीन अप्रैल को अवकाश घोषित किया हैं। इससे समाज असंतोष व्याप्त हैं एवं समाज अलग-अलग भागों मंे बट जाएंगा। इससे समाज पर बढ़ा नुकसान होगा। जैन समाज का यही एकमात्र त्यौहार है जिसका सभी गच्छ परंपरा एवं मान्यता वाले संगठन सामूहिक रूप से एक ही दिन मनाते हैं। प्रदेष सरकार के इस निर्णय से जैन समाज में विघटनवाद बढ़ेगा। जो किसी भी दृष्टि से सही नहीं हैं। मालवा महासंघ संगठन प्रमुख राजेष जैन मानव, अभय चैपड़ा, महासचिव वीरेंद्र जैन पत्रकार, उपाध्यक्ष महेंद्र सुंदेचा, राजेंद्र कुरणपुरिया, प्रबंधक प्रसन्न लोढ़ा, सुनील जैन रायपुरिया, अभय वागरेचा एवं गौतम जैन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि समाज की एकता को बरकरार रखते हुए तीन अप्रैल निर्णय बदलकर चार अप्रैल किया जाएंगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें