ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: दो साल पहले कोरोना मे मृत युवक जिंदा लोटा परिजनों के पास,मचा हड़कंप


बड़ौदा के नामी अस्पताल मे युवक को उपचार के दौरान बता दिया था मृत

सरदारपुर। कोरोना की दूसरी लहर मे लापरवाही का आलम जमकर चला। प्रतिदिन हो रही मौतों से हर कोई भयभीत नजर आया जिसका फायदा जमकर कई स्वार्थी लोगों ने उठाया। इस दौरान कोरोना से मृत्यु के उपरांत शवो की अदला बदली तक हो गई तो कई  शवो को क्षत विक्षिप्त भी कर दिया गया। वही ऐसी ही एक लापरवाही का मामला सामने आया है जिसमे गुजरात के बडोदा मे उपचार के दौरान मौत  होना बताकर उसके शव का दाह संस्कार कर दिया गया जबकि दो वर्ष बाद युवक आज जिंदा अपने परिजनों के पास लौट आया। वैसे युवक अभी डरा हुआ और भयभीत नजर आ रहा है तथा ठीक से बात चीत नही कर पा रहा है।


जानकारी के अनुसार बदनावर तहसील के कडोदकला निवासी कमलेश पाटीदार का दो वर्ष पूर्व कोरोना से बड़ौदा मे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। लेकीन दो वर्ष बाद आज युवक सरदारपुर तहसील के बडवेली मे अपने मामा के यहां पर आया। युवक की परिजनों से बातचीत कराई गई जिसके बाद  परिजन उसे लेने बडवेली आये इस दौरान बड़ी संख्या मे लोगों का जमावड़ा लग गया।


बताया गया की कोरोना से ग्रसित होने पर उसका भाई एवं एक अन्य बालक उसे उपचार के लिये बड़ौदा ले गये थे । जहा पर बड़ौदा के एक नामी अस्पताल मे युवक का उपचार किया गया और उपचार के कुछ दिन बाद बताया गया की उसकी मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने शव दिखाने की बात कही तो उन्होंने बताया गया की कोरोना तेजी से फैल रहा है आप भी चपेट मे आ सकते हो इस तरह बिना बताये की युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। यही नही मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये कागजी कार्यवाही भी नही कर मृत्यु संबंधी कोई प्रमाण भी परिजनों को नहीं सौंपा गया।


एसडीओपी रामसिंह मेडा से जब इस संबंध मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है युवक बदनावर तहसील के कडोदकला का निवासी है। परिजन उसे लेने आये है । यदि परिजन कोई शिकायत दर्ज करवाते है जो जांच की जाकर वस्तुस्थिती का पता लगाया जायेगा।
जांच हो तो लापरवाही या बड़े रैकेट का हो सकता है पर्दाफाश- इस संबंध मे हमने कुछ  चिकीत्सको से बात की तो उन्होंने बताया की परिजनो को युवक की जांच करवाना चाहिये। इसमे कोई बडी लापरवाही हो सकती है या फिर किसी बड़े रैकेट का भी पर्दाफाश हो सकता है। क्योंकि आजकल मानव अंग के प्रत्यारोपण से संबधी कई मामले सामने आ रहे है।  

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें