ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: कल जिले पीएम आवास के 14694 हितग्राहीयो का होगा गृह प्रवेश,सरदारपुर मे सर्वाधिक2943 हितग्राहीयो का कराया जायेगा गृह प्रवेश


धार । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत गृह प्रवेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश के रीवा जिले में 24 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहाँ से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रंगार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 24 अप्रैल को निर्मित 14694 आवासों के हितग्राहियों को जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तरीय गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत तोरनोद के हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित होगा।


जिले की जनपद पंचायतों में निर्मित आवासों में बदनावर में 1810, बाग में 817, डही में 952, धार में 294, धर्मपुरी में 1151, गंधवानी में 1060, कुक्षी में 506, मनावर में 1026, नालछा में 1092, निसरपुर में 370, सरदारपुर में 2943, तिरला में 1078 तथा जनपद पंचायत उमरबन में 1595 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जावेगा ।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें