: बड़ोदिया मे जल जीवन मिशन मे हर घर जल के दांवे खोखले साबित हो रहे है

Admin
Tue, Mar 21, 2023
पेयजल योजना पुर्ण लेकिन पानी के अभाव मे बनी शो पीस
जिला मुख्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताई समस्या,सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
बडोदिया । जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल के सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे है। समीपस्थ ग्राम बड़ोदिया मे 1 करोड़ से अधिक की लागत की नल जल योजना पेयजल के अभाव मे बेकार साबित हो रहे है। योजना तो पूर्ण हो चुकी है। लेकिन नवंबर के बाद से नलो मे पानी नही आया । परेशान ग्रामीण मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे जहा पर जनसुनवाई मे अपनी समस्या से अवगत कराते हुये मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन भी सौपा।
बड़ोदिया के रमणलाल शर्मा,मनीष पाटीदार,शांतिलाल,गोवर्धन लाल पाटीदार,सुरेश पाटीदार,विमल वर्मा भेरूलाल चावडा,गजेन्द्र भुरिया,सुनील सिंगार,दिनेश वसुनिया,अमर सिंह भूरिया आदि ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों को बताया कि उनके गांव बडोदिया मे नल जल योजना पूर्ण हो चुकी है लेकिन नवंबर से पेयजल के अभाव मे नलों से पानी नही आया। ग्राम के 17 वार्ड की जनसंख्या को पेयजल के लिये इधर उधर भटकना पड रहा है। वही पानी खरीद कर अपनी जरूरतों को पूरा करना पड रहा है। ग्रामीणों ने कहा की पीएचई विभाग के द्वारा ग्रामीणों को संतुष्ट करने के लिए ट्यूबवेल खनन करवा दिया जाता है लेकिन उनमे आज तक पानी नहीं निकला। अभी तक करीब 30 से अधिक ट्यूबवेल खनन कर उन पर 35 लाख के करीब की राशि खर्च की जा चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त राशि से गोविंदपुरा जलाशय से पाइप लाइन डाल दी जाती तो पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि मनुष्य तो ठीक पशुओं को भी पीने के लिये ग्राम मे पानी नहीं है। ऐसे मे जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाये।
विज्ञापन
विज्ञापन