: अयोध्या मे श्रीराम रत्न सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Admin
Mon, Apr 24, 2023
श्री अयोध्या जी के पूज्य संतों का एवं पत्रकारों का समाजसेवियों का डॉक्टरों का सम्मान हुआ

राजोद।परम पूज्य प्रातः स्मरणीय श्री सतगुरुदेव भगवान की कृपा से तृतीय वर्ष भी श्री राम रत्न सम्मान समारोह एवं प्रभु श्री राम के कथा पर आधारित मुख्य अंशों पर लीला मंचन सानंद संपन्न हुआ ।
अध्यक्षता परम पूज्य प्रातः स्मरणीय अनंत विभूषित श्री सदगुरूदेव भगवान पूज्य आचार्य स्वामी श्री मैथिली रमन शरण जी महाराज श्रीलक्ष्मणकिला धीस सरकार पावन सानिध्य स्वामी श्री अमरदेव जी महाराज संस्थ श्री रामलोक मंदिर हिमाचल प्रदेश विशिष्ट अतिथि श्री अयोध्या जी के पूज्य संत मुख्य अतिथि लोकप्रिय नेता सांसद कैसरगंज भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का अतिथि पूज्य अजय भाई विश्व रामायण आश्रम राष्ट्र मंदिर दिल्ली आचार्य पीठ श्रीलक्ष्मणकिला के पावन प्रांगण में इस वर्ष भी श्री अयोध्या जी के पूज्य संतों का एवं पत्रकारों का समाजसेवियों का डॉक्टरों का सम्मान हुआ श्री राम रत्न सम्मान समारोह में श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया नेपाल ऐसे विभिन्न प्रांतों से विभिन्न देशों से और अनेक राज्यों से प्रभु श्री सीताराम जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले को श्री राम रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया
प्रभु श्री सीताराम जी के अनन्य भक्त अनन्य उपासक लाडो फाउंडेशन के सचिव श्री सुरेंद्र मलिक जी के अथक प्रयास से संभव हुआ प्रभु श्री राम के संदेश को जन जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ श्री वेद प्रकाश टंडन जी के द्वारा एवं देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के स्कूल के छात्रों के द्वारा अद्भुत रामलीला का मंचन बहुत-बहुत धन्यवाद आप सभी को श्री राम रत्न सम्मान समारोह में अपना स्वर्णिम समय लगाकर के आप सभी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया श्री राम रत्न सम्मान के संयोजक परम पूज्य श्री मैथिली रमन शरण जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्रीलक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण जी एवं प्रिया प्रीतम शरण जी श्री सियाराम किला के श्री प्रहलाद शरण जी आचार्य श्री रजनीत शरण जी श्री लक्ष्मणकिला के समस्त परिकर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया ।

विज्ञापन
विज्ञापन