: कमलेश का कोरोना कनेक्शन नजर आ रहा संदिग्ध,पुलिस ने बयान के लिये बुलाया कमलेश को

Admin
Sun, Apr 16, 2023
जल्द होगा मामले का पर्दाफाश,अस्पताल का रिकार्ड या फिर खुद कमलेश बंया करेगा सच ?

यह चित्र कोरोना की दुसरी लहर मे बडोदा के श्मशान का है जहा पर कडोदकला क्षैत्र के एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद परिजन अंतिम संस्कार की क्रिया करवाते हुये।
धार । कोरोना मे उपचार के दौरान बड़ौदा मे बदनावर तहसील के गांव कडोदकला निवासी कमलेश पाटीदार की मौत और उसके दो साल बाद अचानक कमलेश का आना भले ही कोई चमत्कार हो या फिल्मी कहानी की तर्ज पर कुछ हकीकत हो लेकिन शुरुआती तफ्तीश मे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। शनिवार को जहा सरदारपुर तहसील का गांव बडवेली जहा पर कमलेश के मामा रहते है वही कमलेश का खुद का गांव बदनावर का कडोद कला सुर्खियो मे रहा। मीडिया मे मामला हाईलाइट होने के बाद जिले के आला अधिकारियों ने मामले को लेकर संज्ञान लिया है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने कमलेश के बयान दर्ज कर शुरुआती जांच भी आरंभ कर दी है वही कमलेश के मेडिकल चैकअप की बात भी कही जा रही है।
वैसे कोरोना मे जिस तरह कमलेश के साथ उपचार के बाद उसकी मौत बताकर उसके दाह संस्कार की जो बात बताई जा रही है वह किसी के गले नहीं उतर रही है। इस दौरान क्षेत्र के कुछ लोगो की भी बडोदा मे कोविड मे मृत्यु होने पर बकायदा शव की शिनाख्त करवाकर परिजनो की उपस्थिती मे दाह संस्कार करवाया गया वही मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये भी कागजी कार्यवाही की गई। वैसे मामला हाई लाईट होने के बाद पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों की नजरे इस पर है। जिस मे पुलिस बिंदुवार जांच कर जल्द से जल्द पुरे मामला का पर्दाफाश कर सकती है।
वही कमलेश के द्वारा जिस प्रकार दो वर्ष बाद अचानक फिल्मी कहानी की तर्ज पर परिवार वालो के बीच आना किसी के गले नहीं उतर रहा है। वैसे जांच के कुछ बिंदु हमार नजरो मे है जिसका हम अभी खुलासा नही कर सकते। वैसे जिन बिंदुओ पर जांच होगी उससे जल्दी ही मामले का खुलासा हो जायेगा। साथ ही बडोदा मे धीरज हॉस्पिटल जहा पर कमलेश का उपचार हुआ वह बडौदा का नामी अस्पताल है और कोई बड़ा अस्पताल इस तरह अपनी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिये ऐसा कोई कार्य नहीं कर सकता है।
वैसे इस मामले का पूरा पर्दाफाश धीरज अस्पताल का रिकार्ड या फिर खुद कमलेश ही करेगा ? यह सबसे बड़ा प्रश्न है।
-
विज्ञापन
विज्ञापन