: निमाड के काकोडा मे बर्फबारी के बाद बिछी सफेद चादर,कश्मीर जैसी फिलीग का हुआ अहसास

Admin
Sun, Mar 19, 2023
बरुड मे भी तेज बारिश,बरूड नदी मे आया बाढ जैसा नजारा
खरगौन। मप्र मे इन दिनो मौसम का मिजाज बदला हुआ। गर्मी के दिनो मे बारिश और ओलावृष्टि से हर कोई परेशान नजर आ रहा है। रबी फसल की कटाई अंतिम चरणों मे है लेकिन मौसम के बदले रुख से किसान परेशान है। बारिश के साथ ओला की मार ने किसानों को परेशान कर दिया। पिछले पांच दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों मे बारिश और ओलावृष्टि का क्रम जारी है।
रविवार को खरगोन जिले मे तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे ग्राम काकोडा मे ओलावृष्टि के बाद जमीन पर बर्फ की चादर बिछ गई। कुछ समय के लिये तो ऐसा लगने लगा की यह निमाड़ नही कश्मीर है। ग्रामीणों ने बताया की उन्होंने पहली बार इस तरह की बर्फबारी देखी है। बर्फबारी के बाद ग्रामीणों विडीयो बनाकर बर्फ से खेलते हुए मौज करते हुए नजर आये। दोपहर मे करीब 12 से 1 बजे के बीच बर्फबारी हुई उसके कुछ देर बाद आसमान साफ होकर धूप खिल गई।
वही खरगोन जिले के एक अन्य गांव बरूड मे भी तेज बारिश हुई जिसके बाद गांव की नदी मे तेज बहाव के साथ पानी की आवक हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मार्च माह मे पहली बार इस तरह नदी मे तेज बहाव का नजारा पहली बार देखा है। वैसे मप्र के कई हिस्सों मे रविवार को बारिश एवं ओलावृष्टि हुई जिससे खेतो मे रखे गेहूं के पुल भी भीग गये। सोशल मीडिया पर दोपहर से बारिश के फोटो एवं वीडियो वायरल होते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन