ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: निमाड के काकोडा मे बर्फबारी के बाद बिछी सफेद चादर,कश्मीर जैसी फिलीग का हुआ अहसास


बरुड मे भी तेज बारिश,बरूड नदी मे आया बाढ जैसा नजारा

https://youtube.com/shorts/lLDdggLNnfE?feature=share

खरगौन। मप्र मे इन दिनो मौसम का मिजाज बदला हुआ। गर्मी के दिनो मे बारिश और ओलावृष्टि से हर कोई परेशान नजर आ रहा है। रबी फसल की कटाई अंतिम चरणों मे है लेकिन मौसम के बदले रुख से किसान परेशान है। बारिश के साथ ओला की मार ने किसानों को परेशान कर दिया। पिछले पांच दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों मे बारिश और ओलावृष्टि का क्रम जारी है।

https://youtu.be/00A7eNQsveE

रविवार को खरगोन जिले मे तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे ग्राम काकोडा मे ओलावृष्टि के बाद जमीन पर बर्फ की चादर बिछ गई। कुछ समय के लिये तो ऐसा लगने लगा की यह निमाड़ नही कश्मीर है। ग्रामीणों ने बताया की उन्होंने पहली बार इस तरह की बर्फबारी देखी है। बर्फबारी के बाद ग्रामीणों विडीयो बनाकर बर्फ से खेलते हुए मौज करते हुए नजर आये। दोपहर मे करीब 12 से 1 बजे के बीच बर्फबारी हुई  उसके कुछ देर बाद आसमान साफ होकर धूप खिल गई।

https://youtube.com/shorts/eIzLuztfBZs?feature=share

वही खरगोन जिले के एक अन्य गांव बरूड मे भी तेज बारिश हुई जिसके बाद गांव की नदी मे तेज बहाव के साथ पानी की आवक हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मार्च माह मे पहली बार इस तरह नदी मे तेज बहाव का नजारा पहली बार देखा है। वैसे मप्र के कई हिस्सों मे रविवार को बारिश एवं ओलावृष्टि हुई जिससे खेतो मे रखे गेहूं के पुल भी भीग गये। सोशल मीडिया पर दोपहर  से बारिश के फोटो एवं वीडियो वायरल होते रहे।

https://youtube.com/shorts/uiVjmJ7zeQA?feature=share

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें