ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

: मन की बात कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड जिले में 709 बूथों पर हुआ मन की बात कार्यक्रम


मन की बात कार्यक्रम रचनात्मक जन आंदोलन - जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी

धार के बूथ 39 पर जिलाध्यक्ष ने आडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

धार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात देश को सकारात्मक दिशा देने वाला रचनात्मक जन आंदोलन है मन की बात कार्यक्रम में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, मानव सेवा , सामाजिक कार्य , शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाा , स्वच्छता क्रांति, स्वावलंबन व आत्मनिर्भर भारत , लघु उद्योग व स्वरोजगार, राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां, हमारा सैन्य बल, जनता की जनभागीदारी, महिला सशक्तिकरण , जैविक खेतीी , किसान कल्याण, आधुनिक भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका इत्यादि विषयों पर प्रोत्साहित करके देश में एक सकारात्मक जन आंदोलन खड़ा किया है ष्मन की बातष् कार्यक्रम आज जन-जन की बात के रूप में सार्थक हुआ है उक्त वक्तव्य धार भाजपा सेनापति मंडल के बूथ क्रमांक 39 पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी विदेश यात्रा पर होने के कारण आडियो कान्फ्रेंस से जुड़े कार्यकर्ताओं को किया संबोधित भाजपा जिलाध्यक्ष ने आडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि हम भारत ही नहीं अपितु हम विश्व के कल्याण की कामना करते हैं निश्चित रूप से हम दुनिया का नेतृत्व करेंगे । जिले में 709 बूथों पर हुआ मन की बात कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यकताओं और वरिष्ठ नेता, पदाधिकारियों ने सुना मन की बात और वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान किया ।

कार्यक्रम को मंडल प्रभारी जगदीश जाट, मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयसूर्या, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी इत्यादि ने संबोधित किया अतिथि स्वागत कार्यक्रम प्रभारी बादल मालवीय, महेश बोडाने, जगदीश सोनी ने किया । इस अवसर पर अंबाराम परमार, पूर्व नपाध्यक्ष शैलेष यादव कामरेड, पूर्व पार्षद राजेश हारोड़, कृष्णकांत राठौर इत्यादि वरिष्ठजनो का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री राजेश डाबी व आभार नगर उपाध्यक्ष सोनिया राठौर ने माना ।

पार्टी के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता पहुंचे मन की बात कार्यक्रम में -
वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा धार विधानसभा के पीथमपुर में मन की बात कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे तो वही धार की लोकप्रिय विधायक नीना वर्मा धार के भक्तांबर क्षेत्र में बूथ क्रमांक 114 पर उपस्थित रही , किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया भी मन की बात कार्यक्रम में सागौर मंडल के वार्ड 22 में उपस्थित रहे ।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल ने संयुक्त बताया कि नगर में विभिन्न स्थानों पर आज ष्मन की बातष् कार्यक्रम वृहद स्तर पर संपन्न हुए हैं जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिकता के साथ सुना और बूथ पर वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया ।

धार नगर में ये अतिथिगण विशेष रूप से मन की बात कार्यक्रमो में अलग अलग बूथों पर अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक करणसिंह पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल, प्रभु राठौर, राजीव यादव, वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजयवर्गीय, अशोक जैन, नरेश राजपुरोहित , नपाध्यक्ष नेहा बोडाने, जिला महामंत्री सन्नी रिन, मंडल प्रभारी जगदीश जाट व भगवान खंडेलवाल, सह कार्यालय मंत्री विवेक गौड़ , पूर्व नपाध्यक्ष ममता जोशी, पायल आशीष गोयल इत्यादि रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें