पथ संचलन : शताब्दी वर्ष के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बरमंडल मंडल का पथ संचलन निकला ,जगह जगह हुआ स्वागत

Bakhtavar Express
Sun, Oct 5, 2025
बरमंडल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तहत बरमंडल मंडल का पथ संचलन रविवार को स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से पूरे नगर भ्रमण के लिए निकला ग्राम में जगह जगह रांगोली बनाकर और पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया। इसके पूर्व स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्वयंसेवकों ने भारत माता, संघ के संस्थापक डाॅ. केशव बलिराम हेडगेवार, माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्र का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। मंच पर जिला बौद्धिक प्रमुख जितेन्द्र धाकड़ , अमझेरा खंड कार्यवाह धर्मेंद्र मुकाती , समाजसेवी गोकुलप्रसाद जायसवाल , मंडल कार्यवाह रवि राठौड़ का आतिथ्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में गीत पुष्पेंद्रसिंह चौहान द्वारा लिया गया , अतिथि परिचय विक्रम पाटीदार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन नंदराम मारू ने किया। भगवा ध्वज के समक्ष संघ प्रार्थना की गई। पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। पथ संचलन में मुख्य वक्ता जिला बौद्धिक प्रमुख जितेन्द्र धाकड़ ने मौजूद स्वयंसेवकों से कहा कि विजयादशमी हमारे लिए विशेष है हम इस वर्ष अपने सौ वर्ष पूर्ण कर शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे है। हमारे सभी देवी देवता शस्त्र धारण किए हुए है हम भी प्रतीकात्मक दंड लेकर संचलन में चलते है लेकिन समय आने पर धर्म की रक्षा के लिए हम कभी पीछे नहीं हटेंगे। शताब्दी वर्ष में संघ सामाजिक समरसता , पर्यावरण , कुटुंब प्रबोधन , स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य जैसे पंच परिवर्तन के संकल्प के साथ कार्य कर रहा है। हम हमारे हर संकल्प पर खरा उतरते है और ये संकल्प भी पूर्ण करेंगे। अतिथि उद्बोधन के पश्चात संघ का पथ संचलन जयघोष के साथ प्रारंभ हुआ जो नगर भ्रमण के पश्चात पुनः शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पहुंचा जहां संचालन का समापन हुआ। समापन के पश्चात समाजसेवी डॉक्टर रेवाशंकर पाटीदार ने संघ की मंडल शाखा को घोष वादक यंत्र लाने के लिए पन्द्रह हजार रूपए की नगद राशि समर्पित की। पथ संचलन में एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार , थाना प्रभारी रामसिंह राठौड़ सहित राजोद थाने का बल पूरी तरह मुस्तैद था।
विज्ञापन
विज्ञापन