Football : राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में सरदारपुर की तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

Bakhtavar Express
Tue, Aug 26, 2025
सरदारपुर। विगत दिनो सिहोर म.प्र. मे आयोजित राज्य स्तरीय सीनीयर महिला फुटबॉल स्पर्धा आयोजित कि गई थी उक्त स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सरदारपुर फुटबॉल क्लब कि प्रतिभाशाली खिलाडी कु. सोनू-बाबूलाल पुरोहित कु० दामिनी जितन्द्र भुरिया कु. दिव्यांशी सतीश मानी का चयन देवरी (रायसेन) में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में हुआ है । प्रशिक्षण 27/8/24 से 8/9/24 तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण शिविर में चयन होने पर एसडीएम आशा परमार ,एसडीओपी विश्वजीत सिंह परिहार ,सहायक आयुक्त नरोत्तम वरकडे, आनंद पाठक सुभाष डेवीड ,राजेश शाक्य राधेश्याम गढवाल , सुमिता भाबर ,चंचल खराडी, प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल ने उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए शुभकामनाए दी।
विज्ञापन
विज्ञापन