ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

खेल दिवस पर होगा मेत्री फुटबॉल मैच : खेल दिवस पर भोपाल मे मिनी ब्राजील की टीम से मैत्री फुटबाल मैच खेलेगी सरदारपुर की बालिका वर्ग की टीम

Bakhtavar Express

Wed, Aug 27, 2025

सरदारपुर। पिछले एक दशक मे सरदारपुर की पहचान फुटबॉल के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच चुकी है। खेल परिसर के मैदान पर बीते 10 वर्षों मे फुटबाल का प्रशिक्षण दे रहे खेल प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल ने राज्य स्तर पर 350 एवं राष्ट्रीय स्तर पर करीब 150 खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करवाया है। जिसमे ज्योति चैहान सरदारपुर एवं पुरे म.प्र. कि पहली खिलाडी है जिसने चार बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

वैसे फुटबाल जैसे खेल के लिये एक दशक मे इतनी प्रतिभाओं को तैयार करने का कार्य कोई सरल नहीं है। सीमित संसाधन और छोटा से मैदान पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर उन्हे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये तैयार करना गर्व की बात है।

अब एक बार फिर सरदारपुर के लिये गौरव की बात है की खेल दिवस पर 29 अगस्त को भोपाल में होने वाले आयोजन मे बालिका वर्ग का मैत्री फुटबाल मैच का आयोजन होगा जिसमे सरदारपुर की बालिका वर्ग की टीम का मुकाबला मिनी ब्राजील कहे जाने वाले विचार पुर (शहडोल) की बालिका वर्ग की टीम के बीच खेला जायेगा। मैत्री मेच भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम मे खेला जाएगा जिसमे सीएम मोहन यादव ,खेल मंत्री विश्वास सारंग व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी ज्योति चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेगे।

मैत्री मैच के लिये सरदारपुर की बालिका वर्ग की टीम का चयन होने पर विधायक प्रताप ग्रेवाल,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा,एसपी मनोज कुमार सिंह,सहायक आयुक्त नरोत्तम वरकडे,जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य,राधेश्याम गढ़वाल,सुभाष डेविड,आनंद पाठक,जब्बरसिंह पटेल,विरेन्द्र रघुवंशी,चंचल खराडी,सुनिता भाभर आदि ने बधाई दी।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें