ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

Forest karmora abhyaran : खरमोर अभ्यारण्य क्षेत्र मे चरवाहों ने वन अमले पर किया हमला,विभाग ने दर्ज करवाया प्रकरण

Bakhtavar Express

Sun, Sep 28, 2025



सरदारपुर। खरमोर अभ्यारण्य क्षेत्र में अवैध गतिविधि के रोकथाम हेतू रात्रि गस्ती कार्य करने वाले दल पर शनिवार की अलसुबह 6 बजे के लगभग चरवाहों ने हमला कर दिया। विभागीय अमला  एवं सुरक्षा श्रमिक अभ्यारण क्षेत्र मे गश्ती कर रहे थे तभी उन पर धारदार हथियारों एवं पत्थरो से हमला किया गया। विभागीय अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस मे प्रकरण दर्ज कराया है।  


उपवन मंडलाधिकारी संतोष रंसोरे ने बताया गया की शनिवार को वनमंडलाधिकारी धार विजयनंथम टी.आर. के मार्गदर्शन में वन विभागीय अमले द्वारा खरमोर अभ्यारण्य क्षेत्र में अवैध गतिविधी के रोकथाम हेतू रात्रि गस्ती कार्य किया जा रहा था। गस्त के दौरान खरमोर अभ्यारण्य सरदारपुर के कक्ष क्रमांक पी 423 में प्रातः 5 से 6 बजे तकरिबन अवैध चराई के रोकथाम के दौरान चरवाहों वेस्या पिता कसु, कालु पिता वेस्या, टेटिया पिता धनसिह, गोपाल पिता वेस्या, बबलु पिता नानकिया सभी निवासी उण्डाखाल के द्वारा विभागीय अमले व सुरक्षा श्रमिकों पर धारदार हथियार एवं पत्थरों से जानलेवा हमला किया गया जिससे अमनसिह टेगोर परिक्षेत्र सहायक राजगढ़, मनीष पंवार वनरक्षक व रमेशचंद्र मेढा वनरक्षक को चोट आई है। वनस्टाफ द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। शैलेन्द्र सोलंकी वन परिक्षेत्राधिकारी द्वारा विशेष दल गठित कर सघन गश्त की जा रही है वन क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधियां पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी और अवैध प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जावेगी।

विभागीय अमले द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं जानलेवा हमले के संबंध में विभीन्न धाराओं में उक्त आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में भी एफ.आई. आर. दर्ज करवाई गई है। 

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें