ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

अपहरण : प्रेमजाल में फंसाकर होटल मे मिलने बुलाया,अपहरण कर मांगी 12 लाख की फिरौती,पुलिस ने 24 घंटे मे किया पर्दाफाश

Bakhtavar Express

Sat, Jul 26, 2025

सरदारपुर। प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण कर फिरौती मांगने के एक मामले मे सरदारपुर पुलिस ने 24 घंटे मे पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा ने जानकारी देते हुये बताया की पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विजय डावर एवं एसडीओपी  विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रेमजाल मे फंसाकर उसका अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले मे त्वरित कार्रवाई करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं उनके फरार साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।

महुँ के लुनियापुरा का भरत पंवार ज्योति उर्फ देवास वाली महिला के संपर्क मे था। महिला एवं उसके साथियों ने जाल बुनकर भरत को प्रेमजाल मे फंसाया और उसे  मिलने के लिये 24 जुलाई को धार बुलाया जहा से वे एक होटल मे गए होटल से बहार निकलते ही अज्ञात आरोपियों ने उन्हें जबरन एक बोलेरो वाहन में बैठाकर फुलगांवड़ी पटलावदिया रोड पर जंगल में ले जाकर मारपीट की तथा परिजनों से फिरौती की मांग करने के लिए मजबूर किया गया। आरोपियों भरत के साथ मारपीट कर 12 लाख की फिरौती मांगी।

सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए फरियादी को सुरक्षित मुक्त कराया गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।

उसके बाद फरियादी भरत ने आरोपीयो के खिलाफ सरदारपुर थाने मे प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये इस मामले मे दिलीप पिता रमेश अजनार (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम मोरगांव, थाना अमझेरा, हाल मुकाम राजेन्द्र कॉलोनी, राजगढ़, धीरज पिता जगन्नाथ डावर (उम्र 34 वर्ष), निवासी पिपरनी, थाना राजगढ़

को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रकरण मे टीआई रोहित कछावा,उपनिरीक्षक नवल सिंह बघेल,सहायक उपनिरीक्षक जगदीश परिहार, प्रधान आरक्षक आमीर अंसारी, गज्जू लाल वसुनिया,  मोहन सिंह गामड,  सरदार सिंह, आरक्षक  प्रताप डोडियार,  प्रियतम चौहान,  सुरेश,  राजेश मेहरा,  दिनेश सैनानी, 1 मनोज मुजाल्दे,  योगेश सोलंकी,  प्रभुलाल,  भारतसिंह भुरा की सराहनीय भूमिका रही।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें