ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

कार्यवाही : अमझेरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,14 लाख से अधिक मूल्य की 1326 बल्क लीटर शराब पकड़ी

Bakhtavar Express

Fri, Sep 12, 2025

अमझेरा। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घर के गोदाम मे रखी बड़ी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया की मुखबिर की सूचना मिली जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए अमझेरा पुलिस टीम द्वारा संदेही जितेन्द्र पिता चन्दरसिह पटेल जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी ग्राम हातोद के घर पर दबिश दी गई। संदेही जितेन्द्र के घर में बने गोदाम में चेक करते किंगफिशर बीयर कि 35 पेटी, हेवईस कम्पनी की बीयर 06 पेटी, रायल चेलेन्ज गोल्ड बीस्की कि 34 पेटी, मेकडाल्ड व्हीस्की कुल 22 पेटी, रागल स्टेज कम्पनी की 39 पेटी इस प्रकार कुल अवैध शराब 1.36 पेटी, कुल शराब 1.326.12 बल्क लीटर व कुल किमती 14,25,600 रूपये कि बरामद होने पर विधीवत जप्त कर आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही मे टीम उनि, नरबदसिंह ठाकुर, सउनि. राजेश सिलोरिया, सउनि. भुरसिह बघेल, सउनि मुकेश कुमार अलन्से, आर. 619 राहुल चौहान व्दारा आरोपीयो को गिरफ्तार करने एंव माल मधुका जात करने में सराहनीय भुमिका रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें