ब्रेकिंग

जान लेवा चाइनीज मांझे से राहगीरों की जान बचाने की अनूठी पहल ,उपसरपंच मोहनिया ने दो पहिया पर लगाए मांझा कटर

नलों में आ रहे गंदे पानी पर भड़के विधायक ग्रेवाल, कहा- राजगढ़ को भागीरथपुरा बनाएंगे क्या?

केबल डालने के लिये काली कराई बांध की मुख्य नहर के सर्विस रोड पर कर थे खुदाई,कार्य बंद कराकर रोड कराया समतल

खेलो एम पी यूथ गेम्स के लिये चयन स्पर्धा 14 जनवरी को

गायत्री शक्तिपीठ पर चलाया स्वच्छता अभियान, गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

सूचना

: BSNL फिर कहेगा कनेक्टिंग इंडिया,अनकवर्ड  क्षैत्र  मे  लगा  रहा  4G मोबाईल टावर,अक्टूबर मे पीएम मोदी कर सकते है लोकार्पण,सरदारपुर तहसील मे 16 स्थानों पर लगेंगे 4G टावर

आरिफ शेख
सरदारपुर। कभी बीएसएनएल का यह स्लोगन काफी लोकप्रिय था कनेक्टिंग इंडिया । वही एक समय ऐसा भी था की मोबाइल क्रांति के शुरुआती दौर मे बीएसएनएल की सिम के लिये जनता रात दिन लाइन मे लगकर डंडो तक की पिटाई खाती थी । इस बीच प्राइवेट  कंपनी आइडिया,एयरटेल और जिओ के प्रतिस्पर्धा मे कूदने के बाद बीएसएनएल अपने अस्तित्व बचाने को लेकर संघर्ष करती नजर आ रही थी।

लेकिन अब एक बार फिर बीएसएनएल प्रतिस्पर्धा मे आ रही है ।
मिशन 500 के तहत देश मे सैकड़ों अनकवर्ड क्षेत्रों का सर्वे कर वहां पर बीएसएनएल मोबाइल के 4 जी टावर लगा रही है। देश मे सैकड़ों से अधिक स्थानों पर अक्टूबर माह  मे पीएम मोदी 4 जी मोबाइल टावर का लोकार्पण करेगे। टावरों के निर्माण का तेजी से जारी है।

देश मे करीब एक  लाख से अधिक  4 जी मोबाईल टावर बीएसएनएल लगायेगा। जिसमे प्रदेश मे 300 से अधिक टावर अक्टूबर माह तक लगकर कार्य करना आरंभ कर देगे। ये टावर अनकवर्ड क्षेत्र मे लगाये जा रहे है। प्राथमिकता के आधार पर इनका  निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है।


 माइक्रोवेव तकनीकी के देशी उपकरण से निर्मित होगे टावर- जो टावर लगेंगे वह पूर्ण रूप से देशी उपकरण से निर्मित होगे। साथ ही टावरो की उचाई पुर्व मे लगे टावरो से  दोगुनी होगी। सुत्रो से पता चला है कि पूर्व मे जो टावर  लगे थे  वह 15 से 20 मीटर उचे थे  वही अब जो टावर लगेगे वह करीब 35 मीटर उचे होगे। वही कुछ टावर ओएफसी से कनेक्ट होगा  बाकी टावर  माइक्रोवेव तकनीकी से लगेगे यानी सीधे सेटेलाइट से कनेक्ट रहेगे। साथ ही इन टावर पर बिजली के साथ ही सोलर प्लेट भी लगेगी ताकी बिजली नही होने से सोलर की बिजली से टावर निर्बाध रूप से काम करता रहेगा ।


सरदारपुर तहसील मे 16 टावर लगेगेः- अक्टुबर माह  मे सरदारपुर तहसील के करीब 16 अनकवर्ड क्षैत्र मे बीएसएनएल के 4 जी टावर आरंभ हो जायेगे। जिसमे दौलतपुरा,रूगनाथपुरा,नयापुरा,काटानेस,मौलाना,पानपुरा,कुमारूडी,ढाकनबारी,उंडेर,रतनपुरा,सुनेडी,सेमलीपुरा,खाकरिया घाट,कुलडीपाडा,फुलकीपाडा,मसारपाडा,बोरखली जैसे गांवो मे 4 जी टावर आरंभ हो जायेगे।  

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें