: होली के गीत पर झूमे युवा गुलाल से सरोबार हुआ नगर
Admin
Sun, Mar 12, 2023

अमझेरा- रंगपंचमी पर रविवार को नगर गुलाल से सरोबार हो गया। रंगपंचमी का पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया। बड़े और बच्चे सभी रंगों में डूबे नजर आए। रंगपंचमी पर ग्राम पंचायत अमझेरा द्वारा गेर निकाली गई गेर की शरुआत बस स्टैंड स्तिथ राम मंदिर में आरती उतार कर की गई गैर भोई मोहल्ला, नरसिंह मार्ग होते हुए बस स्टैंड पहुँची इसमें इसमें बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए और युवा डीजे पर नाचते गाते नज़र आये रंगपंचमी पर सुबह से पर्व को लेकर उत्साह नजर आया।
पंचमी पर बाजार तो बंद रहा, फिर भी युवाओं की टोली की चहल-पहल दिनभर बनी रही। स्कूलों की छुट्टी होने के कारण बच्चों और महिलाओं द्वारा गुलाल और अबीर लगाकर खूब होली खेली गई। पर्व को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन