ब्रेकिंग

जान लेवा चाइनीज मांझे से राहगीरों की जान बचाने की अनूठी पहल ,उपसरपंच मोहनिया ने दो पहिया पर लगाए मांझा कटर

नलों में आ रहे गंदे पानी पर भड़के विधायक ग्रेवाल, कहा- राजगढ़ को भागीरथपुरा बनाएंगे क्या?

केबल डालने के लिये काली कराई बांध की मुख्य नहर के सर्विस रोड पर कर थे खुदाई,कार्य बंद कराकर रोड कराया समतल

खेलो एम पी यूथ गेम्स के लिये चयन स्पर्धा 14 जनवरी को

गायत्री शक्तिपीठ पर चलाया स्वच्छता अभियान, गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

सूचना

: पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क महत्वपूर्ण योजना है जो आपकी आने वाली पिढी के भविष्य को सुनहरा करेगा- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा,कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क का निरीक्षण,बोले शासन के नियमानुसार भूमि का अर्जन होगा,उचित मुआवजा देने के साथ विस्थापितों को देगी सारी सुविधाएं

https://youtu.be/IIh5uUjT-F8


राजोद। बदनावर विधानसभा क्षैत्र मे बन रहे पीएम मित्र मैगा टेक्सटाइल पार्क के निर्माण मे आ रही अडचनो को दुर करने के लिये प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों के साथ समंन्व स्थापित कर इस महत्वकांक्षी योजना के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिये कटिबद्ध नजर आ रहे है।


मंगलवार को जहां कलेक्टर ने बदनावर एंव राजोद क्षेत्र के नवापाडा का दौरा मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीआईडीसी) के विस्तारीकरण को लेकर किया। कलेक्टर के अचानक दौरे से हर कोई अचंभित हो गया। वाहनों के काफिले के साथ राजौंद के नवापाडा पहुंचे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया की अचानक इस क्षेत्र मे कलेक्टर क्यो आये है। कलेक्टर के साथ राजस्व विभाग का अमला भी था। जिनके साथ उक्त क्षेत्र का नक्शा लेकर कलेक्टर ने कुछ चर्चा की।


शाम को सोशल मीडिया पर कलेक्टर के संबोधन का एक वीडियो प्रसारित हुआ जिसमें उनके द्वारा पीएम  मेगा टेक्सटाइल पार्क को लेकर स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा की बदनावर क्षेत्र मे  निर्माणाधीन पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। इस पार्क के निर्माण मे ऐसे परिवार जिनकी निजी भूमि इसमें आ रही है उनको आश्वासन दिया गया की शासन के निर्देशानुसार भूमि अर्जन की जाएगी और उसका वाजिब मुआवजा दिया जायेगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा की ऐसे सभी कार्य जो विस्थापन के लिये आवश्यक है शासन इसके लिये प्रतिबद्ध है। और एमपीआईडीसी के साथ मिलकर समन्वय स्थापित कर स्थानीय लोगों को सारी सुविधा दी जायेगी।


कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अपील करते हुए कहा की यह एक महत्वपूर्ण योजना है जो आपकी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुनहरा करेगा। आपने कहा की बडी मात्रा रोजगार के अवसर पैदा करेगा और यहा की आर्थिक पृष्ठभूमि को परिवर्तित कर देगा। कलेक्टर ने स्थानीय लोगों से कहा कि इसके निर्माण मे जो कठिनाई आ रही है उसमे सहयोग दे।


वैसे राजोद क्षेत्र के नवापाडा का दौरा कलेक्टर ने क्यों किया यह पुरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन संभावना जताई जा रही है की पीएम मेगा पार्क के निर्माण से विस्थापित लोगों का यहा विस्थापन किया जा सकता है।  

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें