: विद्युत सुरक्षा प्रशिक्षण शिवीर का हुआ समापन,द्वितीय दिन कर्मचारीयो को सुरक्षा उपकरणो के उपयोग को लेकर दिया प्रशिक्षण
Admin
Thu, Mar 2, 2023

सरदारपुर विद्युत वितरण संभाग राजगढ़ में द्वितीय विद्युत सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए सावधानी पूर्वक कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया एवं कार्य के दौरान कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली व्यवहारिक त्रुटियों के बारे में अवगत करवाया गया। तथा त्रुटियों को सावधानीपूर्वक सही करके कार्य करने की कार्यकुशलता समझाई गई । सहायक यंत्री पी.एम. परमार एवं प्रशांत डोंगरे द्वारा सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. एम.एल. जैन द्वारा विद्युत दुर्घटना घटित होने उस व्यक्ति को किस प्रकार सी.पी.आर. देने तथा प्राथमिक उपचार करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में समस्त वितरण केंद्रों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रशिक्षण के दौरान किए गए संवाद में उपस्थित कर्मचारियों से उनके प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए और उनके सवालों के जवाब देते हुए सभी को संतुष्ट कर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया गया । विद्युत सुरक्षा जागरूकता शिविर के माध्यम से सावधानी से कार्य करने का संकल्प दिला कर शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का संचालन विकासखंड योग प्रभारी अश्विनी दीक्षित द्वारा किया गया तथा आभार सहायक यंत्री श्याम रायकवार द्वारा व्यक्त किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन