ब्रेकिंग

जान लेवा चाइनीज मांझे से राहगीरों की जान बचाने की अनूठी पहल ,उपसरपंच मोहनिया ने दो पहिया पर लगाए मांझा कटर

नलों में आ रहे गंदे पानी पर भड़के विधायक ग्रेवाल, कहा- राजगढ़ को भागीरथपुरा बनाएंगे क्या?

केबल डालने के लिये काली कराई बांध की मुख्य नहर के सर्विस रोड पर कर थे खुदाई,कार्य बंद कराकर रोड कराया समतल

खेलो एम पी यूथ गेम्स के लिये चयन स्पर्धा 14 जनवरी को

गायत्री शक्तिपीठ पर चलाया स्वच्छता अभियान, गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

सूचना

उपलब्धि : डीसेंट क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी अनय झानिया का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए इंदौर संभाग की टीम में हुआ चयन

Bakhtavar Express

Wed, Nov 12, 2025

सरदारपुर। डीसेंट क्रिकेट अकादमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनय झानिया का चयन इंदौर संभाग टीम में हुआ है, जो आगामी राज्य स्तरीय एस.जी.एफ.आई. टूर्नामेंट में छतरपुर में भाग लेंगे।

अनय ने अपने शानदार प्रदर्शन, मेहनत और क्रिकेट के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनके इस चयन का श्रेय अकादमी के कोच चंद्रपाल सिंह सिसोदिया, राहुल खराड़ी तथा मेंटर चेतन ठाकुर के निरंतर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण को जाता है।

अनय के पिता लाल सिंह झानिया ने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए डीसेंट क्रिकेट अकादमी का आभार जताया और कहा कि अकादमी के सहयोग व मार्गदर्शन से ही यह सफलता संभव हुई है।

इस अवसर पर अकादमी के जिला अध्यक्ष सचिन बाफना, उपाध्यक्ष नंदन वैद्य, जिला सचिव अरुण यादव,सचिव यूनुस शेख, तथा सदस्य दिलीप बागरेचा, इरशाद खान, धन्नालाल बरफा, सादिक कुरैशी, संजय चौधरी, सुखराम भुरिया, और राजेश झानिया ने अनय को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें