ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत धुलेट में अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

170 बालिकाओं को पुरस्कार देकर करवाया कन्या भोज

जंगली तोतो की तस्करी प्रकरण में अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ा,फोटो एवं विडियों से किया जाता था अवैध व्यापार

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर ब्लाक मे वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया

सूचना

भोपाल भेजा प्रस्ताव,मंजुरी के बाद होगा निर्माण : धार-झाबुआ जिले को जोड़ने वाले 7 किमी जर्जर मार्ग की PM सडक विभाग नही ले रहा सुध,अब 9 करोड़ से WRD करायेगा निर्माण

आरिफ शेख

सरदारपुर। सरदारपुर-बदनावर मार्ग से गुजर रहे माही मुख्य बांध स्थल का सड़क मार्ग बदहाल हो चुका है। उक्त मार्ग धार एवं झाबुआ जिले को जोड़ता है तथा विश्व प्रसिद्ध तारखेड़ी धाम तक पहुॅचने के लिये काफी सुगम मार्ग है। पिछले 5 साल से भी अधिक समय से इसकी सुध नही लेने के कारण मार्ग जर्जर हो चुका है।
उक्त मार्ग को पीएम सड़क,पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों से बनाने के लिये पत्राचार भी हुआ क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भी अपने स्तर से आवाज मुखर कर मार्ग की बदहाली को दुर करने का प्रयास किया लेकिन मार्ग की बदहाली दुर नही हो पाई। ऐसे मे मार्ग को नये सिरे से बनाने के लिये जल संसाधन विभाग झाबुआ नेे करीब 9 करोड़ की लागत का स्टीमेट बनाकर वरिष्ठालय को भेजा है जहां से मंजूरी मिलने के बाद  इस मार्ग की बदहाली दुर हो सकेगी।

दो दशक पुर्व बना था सड़क मार्ग-

 सरदारपुर-बदनावर सड़क मार्ग से होकर गुजर रहा यह मार्ग करीब दो दशक पुर्व बना था। जब माही मुख्य बांध का निर्माण कार्य अंतिम चरण मे था। इसके बाद समय-समय पर इस मार्ग की मरम्मत होती रही। सिंगल पट्टी मार्ग माही मुख्य बांध के समीप से होकर माही नदी से होकर पडोसी जिले झाबुआ को जोड़ता है। झाबुआ जिले की सीमा मे स्थित ग्राम कोठडा तक मार्ग डामरीकृत होकर मार्ग पर यातायात सुगम है लेकीन धार जिले की सीमा मे स्थित मार्ग गड्ढों मे तब्दील होकर बदहाल हो चुका है।
पीएम सडक विभाग का दोहरा मापदंड 

सरकार ने पीएम सडक के निर्माण मे शिथिलता दिखाते हुये 250 से अधिक आबादी वाले बसाहटो व गांवो को भी पीएम सडक जोडन की बात कर रही है। लेकिन माही डेम के इस बदहाल मार्ग की पीएम सडक विभाग धार कोई सुध नही ले रहा हैै। जबकी पडोसी जिले झाबुआ के मे माही डेम के दुसरे छोर पर स्थित अंतिम गांव तक पीएम सडक विभाग झाबुआ ने पीएम सडक का निर्माण कर दिया है। जबकी धार जिले मे विभाग उक्त सडक की सुध नही ले रहा हैै। उक्त सडक से लगे हुए कुछ गांवो मे जरूर विभाग ने पीएम सडको का निर्माण किया है।
तारखेड़ी धाम जाने के लिये सुगम है मार्ग

झाबुआ जिले मे स्थित  विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर तारखेड़ी धाम जाने के लिये  क्षैत्र के श्रद्धालुओं के लिये उक्त मार्ग काफी सुगम है। करीब 7 किमी की दुरी तय कर झाबुआ जिले के सीमा क्षेत्र मे पहुंचा जा सकता है। इस मार्ग से बडी संख्या मे श्रद्धालु प्रतिदिन आवागमन करते है। वही लाबरिया सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के लिये दाह संस्कार के लिये माही मुक्तिधाम पर ही शव का अंतिम संस्कार करते है।

9 करोड़ से  जल संसाधन विभाग करेगा मार्ग की बदहाली दूर

 जर्जर हो चुकी सड़क की बदहाली दुर करने के लिये अब जल संसाधन विभाग ही दूर करेगा। उक्त मार्ग को पीएम सड़क को हस्तांतरित करने के लिए करीब 1 वर्ष पूर्व जल संसाधन विभाग झाबुआ ने पीएम सडक विभाग को पत्राचार किया था लेकिन विभाग के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के बाद आखिर कर जल संसाधन विभाग ने ही मार्ग को नये सिरे से बनाने के लिये स्टीमेट बनाया है।
जल संसाधन विभाग झाबुआ के कार्यपालन यंत्री विपिन पाटीदार ने बताया करीब 7 किमी लंबे सिंगल पट्टी मार्ग के लिये  लगभग 9 करोड़ का स्टीमेट बनाकर विभाग ने भोपाल भेजा है वहा से मंजुरी मिलने के बाद इसे बनाया जायेगा। श्री पाटीदार ने बताया कि मार्ग निर्माण के बाद यदि पीएम सडक विभाग या पीडब्ल्यूडी विभाग इसे लेना चाहेगा तो उसे हैंड  ओवर  करने पर भी विचार किया जायेगा ताकी मार्ग की समय-समय पर  मरम्मत होती रहे तथा इस पर यातायात सुगम बना रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें