ब्रेकिंग

जान लेवा चाइनीज मांझे से राहगीरों की जान बचाने की अनूठी पहल ,उपसरपंच मोहनिया ने दो पहिया पर लगाए मांझा कटर

नलों में आ रहे गंदे पानी पर भड़के विधायक ग्रेवाल, कहा- राजगढ़ को भागीरथपुरा बनाएंगे क्या?

केबल डालने के लिये काली कराई बांध की मुख्य नहर के सर्विस रोड पर कर थे खुदाई,कार्य बंद कराकर रोड कराया समतल

खेलो एम पी यूथ गेम्स के लिये चयन स्पर्धा 14 जनवरी को

गायत्री शक्तिपीठ पर चलाया स्वच्छता अभियान, गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

सूचना

सब जेल : न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत सब जेल में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Bakhtavar Express

Mon, Nov 10, 2025

सरदारपुर । तहसील विधिक सेवा समिति सरदारपुर द्वारा सब जेल सरदारपुर में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत रविवार को अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकारण हेमन्त कुमार यादव , तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सरदारपुर अब्दुल्ला अहमद द्वारा जेल का निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।सब जेल सरदारपुर में निरूद्ध समस्त बंदियों को विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके स्वास्थ्य, भोजन, रहने की व्यवस्था एवं वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के संबंध में के बारे में जानकारी ली गई, सजायाप्ता बंदियों के अपील सबंधी जानकारी ली गई, जमानत होने के बाद भी यदि जमानतदार के अभाव में जेल में निरूद्ध बंदियों एवं जुर्माने के अभाव में सजा भुगत रहे कैदियों की जानकारी ली गई एवं बंदियों के केस से संबंधित समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही निराकरण कर सुझाव दिये गये।

बाद सम्पूर्ण जेल का निरीक्षण किया गया। शिविर एवं निरीक्षण के दौरान संजय कुमार परमार सहायक जेल अधीक्षक , नाथूलाल जाटव प्रमुख मुख्य प्रहरी एवं सियाराम लिमनपुरे वारंट शाखा प्रभारी एवं तकनिकी सहायक दुर्गाशंकर मरोला अन्य ड्यूटीरत स्टॉफ उपस्थित था।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें