उपलब्धि : सुविधाओं के अभाव मे बबलू कि मेहनत रंग लाई,पहली बार अमझेरा से राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे हुआ चयन
Bakhtavar Express
Mon, Oct 27, 2025
अमझेरा। एक कहावत है प्रतिभा किसी कि मोहताज नही होती बस अवसर मिलते ही वे मुकाम हासिल कर लेते है। हम बात कर रहे है ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी अमझेरा कि पुलिस थाने के पिछे रहने वाले बबलू जमरा जो शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय का कक्षा 11 वी का छात्र है जिसने भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरिय 200 मीटर दौड़ मे भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आगामी दिनों मे राष्ट्रीय स्तर कि दौड़ प्रतियोगिता लखनऊ मे आयोजित होगी जिसमे बबलू भाग लेगा।

खेल मैदान के अभाव मे पथरीले रास्ते पर कि तैयारी -
अमझेरा नगर मे खिलाड़ियों के लिए कोई खेल मैदान नही है पुलिस थाने के पिछे स्थित मैदान भी अतिक्रमण कि भेट चढ़ गया है वही ग्राउंड के एक हिस्से से सीमेंट रोड बना दिया गया है। नगर के खिलाड़ियों को थोड़ी जगह ही मिल पाती है। अमका झमका मंदिर के समीप स्वीकृत हुए खेल स्टेडियम भी अधर मे है खिलाड़ियों के लिए नगर मे कोई सुविधा नही है।
बबलू जमरा ने चर्चा मे बताया कि ग्राउंड तो नही है खेत खलिहान के उबड़ खाबड़ रास्ते पर सुबह उठकर प्रेक्टिस करता हू। बिना किसी प्रशीषण के तैयारी कि है। मेरा लक्ष्य ओलम्पिक खेलना है। बबलू कि इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राघवेंद्र कमारिया, पी टी आई लोकेन्द्र पुरी गोस्वामी, सरपंच मनु बाई मकवाना, जनपद सदस्य नेहा दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, उप सरपंच अर्जुन मोहनिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय दीक्षित आदि जनप्रतिनिधियो के द्वारा बधाई दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन