कार्यशाला : ब्लॉक स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, पूरे देश मे तैयार होंगे 20 लाख कर्मयोगी

Bakhtavar Express
Wed, Sep 3, 2025
सरदारपुर। बुधवार को जनपद पंचायत सभागृह में ब्लॉक स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ एसडीएम आशा परमार, जनपद सीईओ डॉ. मारिषा शिंदे व बीईओ विष्णु रंघुवंशी द्वारा मां सरस्वती एवं जनजातीय नायको के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
अभियान के उद्देश्य के बारे में मास्टर ट्रेनर एमएल लोधी द्वारा बताते हुए कहा कि कोई भी आदिवासी जनजातीय परिवार पीछे न छूटे इसी सोच के साथ इस अभियान के अंतर्गत पूरे देश में 20 लाख कर्मयोगी तैयार किए जाएंगे। यह अभियान 30 राज्यों, 550 जिलों एवं 3000 विकासखंडो के एक लाख आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के लगभग 11 करोड़ जनजातीय लोगो को सशक्त बनाएगा। इस अभियान से आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी एवं आदि साथी तैयार होंगे जो अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर हुल्लास पाटीदार एवं मंजू सिंगारे ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में एसडीओ डब्लूआरडी एमए सिद्धिकी, एसडीओ पीएचई श्रीमंता डोगरदिवे, बीआरसी बीएस भंवर, एसएडीओ कृषि राजेश बर्मन, रेंजर वन विभाग शैलेंद्र सोलंकी, जनपद एसबीएम ब्लॉक समन्वयक कैलाश कन्नौज, महिला बाल विकास सुपरवाइजर अभिलाष वास्केल, एनआरएलएम से अन्नु डाबर, बिंदु चौहान, पेसा एक्ट से श्रीराम परमार, रोहन मावी, सोहन देवदा रूप सिंह वसुनिया, स्वास्थ्य विभाग सुपरवाइजर संतोष परमार, रमेश भूरिया, सीताराम ठाकुर, पीएचई उपयंत्री विनोद महाजन, बीसी हरिराम पटेल, एडीईओ सुनील जमरे आदि कर्मयोगी उपस्थित रहे। अंत मे आभार मास्टर ट्रेनर डॉ. बीएल परवार ने व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन