PM vijit : PM के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, राजोद ओर लाबरिया में मुख्य सड़क के किनारे से हटाया अतिक्रमण

Bakhtavar Express
Sun, Sep 14, 2025
राजोद। बदनावर तेहसील के ग्राम भैसोला मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को पीएम मित्रा पार्क का भुमिपुजन करने आएंगे। शनिवार को प्रशासन द्वारा मार्ग के दोनो ओर अतिक्रमण हटाने के लिए कि लोगों को बोला गया था।रविवार को राजस्व अमले से नायब तेहसीलदार प्रस्सतीसिह जमरे विभाग के अमले के साथ नगर के व्यस्ततम मार्ग बस स्टैंड पर पहुंची मार्ग के किनारे की गुमटियां शेड दुकान के आगे रखा सामान ,हाथठेला को हटवाया चोराहे पर खडे वाहनों को भी हटवाया गया जमरे ने बताया कि मार्ग पर यातायात अवरुद्ध न हो इसलिए अतिक्रमण हटाया गया है।
अमले के साथ एस आई वीएस देवडा,पीएस डामर,पटवारी रोहन शास्त्री, राहुल सोनीगर,रविराज पाटीदार ,रघुवीर सिंह, अतुल पाठक,देवेंद्र भाभर सहित पुलिस जवान कोटवार बडी संख्या में साथ थे।गौरतलब रहे कि राजोद से भैसोला की दुरी 7 किमी. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर इस मार्ग से हजारों वाहन निकलेगे।एतियात के तोर प्रशासन अर्लट मोड पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन