ब्रेकिंग

जान लेवा चाइनीज मांझे से राहगीरों की जान बचाने की अनूठी पहल ,उपसरपंच मोहनिया ने दो पहिया पर लगाए मांझा कटर

नलों में आ रहे गंदे पानी पर भड़के विधायक ग्रेवाल, कहा- राजगढ़ को भागीरथपुरा बनाएंगे क्या?

केबल डालने के लिये काली कराई बांध की मुख्य नहर के सर्विस रोड पर कर थे खुदाई,कार्य बंद कराकर रोड कराया समतल

खेलो एम पी यूथ गेम्स के लिये चयन स्पर्धा 14 जनवरी को

गायत्री शक्तिपीठ पर चलाया स्वच्छता अभियान, गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

सूचना

स्वागत : ​MP आशा कार्यकर्ता,उषा ,आशा पर्यवेक्षक संघ ने नवागत CMHO डॉ. अनीता सिंगारे का किया स्वागत

Bakhtavar Express

Sat, Jan 10, 2026

सरदारपुर। धार जिले की नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. अनीता सिंगारे का आज मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता,उषा कार्यकर्ता, आशा पर्यवेक्षक संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौजन्य भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता उषा कार्यकर्ता ,आशा पर्यवेक्षक संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने डॉक्टर शिंगारे को पुष्पमाला और पुष्प गुच्छा भेठ कर उनका अभिनंदन किया । इस अवसर प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता ,उषा ,आशा पर्यवेक्षक संगठन की धार जिला अध्यक्ष संगीता मारू मोयाखेड़ा , धार ब्लॉक अध्यक्ष किरण भोसले, धार ब्लॉक उपाध्यक्ष अनीता शर्मा, धार से प्रमिला कन्नौज, धार से शेफाली अविनाश आहोरे, सरदारपुर से आशा सुपरवाइजर दुर्गा वर्मा, महेश कुमावत, राज डावर, मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता ,उषा, आशा पर्यवेक्षक संगठन के इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकर लाल मारु उपस्थित रहे। और इंदौर संभागीय अध्यक्ष मारु ने सीएम एचओ डॉक्टर शिंगारे से चर्चा में बताया कि वर्ष 2025 में आशा कार्यकर्ताओं को पेमेंट में बहुत परेशानी हुई है कभी भी समय पर भुगतान नहीं हुआ है मेंम से संगठन ने यही आग्रह किया है कि आपके कार्यकाल में समय-समय पर भुगतान करवाना डॉ अनीता सिंगारे ने प्रतिनिधि मंडल का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी की आशाओं का समय-समय पर भुगतान हो जाए।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें