Selection : मानवी विहाल करेंगी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व,सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबाल स्पर्धा के लिए हुआ चयन

सरदारपुर। सांदीपनि विद्यायल की होनहार फुटबॉल खिलाड़ी कुमारी मानवी विहाल का चयन सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबाल स्पर्धा के लिए मध्य प्रदेश की टीम में हुआ है। उक्त प्रतियोगिता असम में 14 अगस्त से आरंभ हुई है तथा 29 अगस्त को प्रतियोगिता का समापन होगा। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर मानवी विहाल का चयन मध्य प्रदेश टीम में हुआ है इसके पहले भी मानवी दो बार मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हे। मध्य प्रदेश की टीम में मानवी विहाल का चयन होने पर एसडीएम आशा परमार,एसडीओपी विश्व दीप सिंह परिहार, खंड शिक्षा अधिकारी विष्णु रघुवंशी, प्राचार्य जेड एस पटेल,सचिव सुभाष डेविड,संजय दीक्षित,नरेंद्र डांगी,निसार खान,सीमा यादव,खेल प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल, चंचल खराड़ी सुनीता भाबर आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन