अपराध : बरमंडल में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मकान बेचने के विवाद को लेकर पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या
Bakhtavar Express
Fri, Dec 26, 2025

सरदारपुर। बरमंडल में 24 दिसंबर को हुए हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। मृतक की हत्या उसके पुत्र ने मकान बेचने के विवाद को लेकर की थी। एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने आज एसडीओपी कार्यालय पर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 24 दिसंबर कोथाना राजोद में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर के पास ग्राम बरमण्डल से फोन आया कि बरमण्डल में जगदीश दातलेचा पिता शंकरलाल दातलेचा उम्र 62 साल निवासी बरमण्डल का शव घर के अंदर पडा हैं औऱ सिर के पास काफी खून पडा है । सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स के तुरंत रवाना होकर बरमण्डल में मृतक जगदीश के घर पहुंचे । वहां घर के अंदर जाकर देखा तो जगदीश का शव दो कमरों के घर के अंदर वाले कमरे में पडा मिला । मृतक के सिर में कईं गंभीर चोटें होना पाई गई । मृतक के सिर के चारों ओऱ काफी मात्रा में खून फैला हुआ था । पृथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर वरिष्ट अधिकारियों को घटना के बारे में मोबाईल फोन से तत्काल सूचना दी । एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार तुरंत मौके पर पहुंचे औऱ अनुसंधान शुरू किया । वरिष्ट पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी द्वारा प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए इस अंधे कत्ल के मामले में अधिनस्तों को मार्गदर्शन दिया गया तथा घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के बारे में जानकारी लेकर परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का शीघ्र पता लगाने के निर्देश दिये । घटनास्थल पर अमझेरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजू मकवाना भी अमझेरा से पहुंचे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने भी मार्गदर्शन दिया । मौके पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु थाने भेजा गया ।
घटनास्थल पर पुलिस द्वारा गंभीरता से अनुसंधान कर मौके पर मौजूद साक्ष्यों का पता लगाकर साक्ष्य संकलन किये गये तथा तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्रित किये गये । मृतक जगदीश दातलेचा पिता शंकरलाल सामान्य निम्न मध्यमवर्गीय परिवार का व्यक्ति था । घटना के पश्चात मृतक के पुत्र का व्यवहार असामान्य प्रतीत होने पर उससे एवं मृतक के सम्पर्क में रहने वाले अन्य साक्षीगण से गंभीरता से पूछताछ की गई । पहले तो मृतक के पुत्र बाबुलाल ने घटना करने से इंकार करते हुए घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया । लेकिन पूछताछ में उसके कईं झूठ पकडे जाने पर वह अंततः टूट गया और घटना करना स्वीकार करते हुए बताया कि बीति रात में उसका अपने पिता के मकान को बेचने को लेकर विवाद हुआ था । जिसमें उसके पिता ने उसको काफी बुरा भला कहा था । वह पिता के द्वारा पडोसी को मकान न बेचकर किसी और को मकान बेचने के लिये कह रहा था जबकि उसके पिता उसी को मकान बेचने के लिये अडे हुए थे । इस पर बाबुलाल अपने पिता से काफी नाराज हो गया और उसने दिनांक 23 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अपने पिता जगदीश के ऊपर ईंट से सिर में कईं गंभीर चोटें पहुँचाकर उनकी हत्या कर दी और हत्या करके अपने घर भाग गया । आरोपी से बाबुलाल दातलेचा से घटना में प्रयुक्त ईंट तथा घटना के समय प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं खून लगे कपडे जप्त किये गये । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सरदारपुर में पेश किया गया ।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर, सउनि मनीष परमार, सउनि पी एस डामोर ,सउनि रमेशचन्द्र भाभर, प्रधान आरक्षक हकरिया गणावा , अर्जुन सिकरवार , राजेश चौहान, आरक्षक विक्रम अहिरवार, दीपक मईडा, महेन्द्र वसुनिया, अकलेश यादवए, वेलसिंह मेडा व दिलीप मण्डलोई, सैनिक राजेश बगडावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन