May 6, 2024 |

BREAKING NEWS

लोकसभा चुनाव पीएम मोदी चेहरा,लेकिन सरदारपुर विधानसभा मे गुटो मे बटी भाजपा,हाशिये  पर धकेले जा रहे निष्ठावन नेताओं एंव कार्यकर्ताओं ने आयोजित की बैठक,सरदारपुर विस पर 15 हजार मतों की बढ़त का लिया संकल्प,हारे 126 बूथों की प्रत्याशी ठाकुर ने सौंपी जवाबदारीलोकसभा चुनाव के  सामान्य प्रेक्षक हिमांशु कुमार राय ने स्ट्रांग रूम ,कंट्रोल रूम एंव मतदान बूथों का किया निरीक्षण,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से ली जानकारी कमियों को दुर करने के दिये निर्देश  नयापुरा मे खाटला बैठक कर एसडीएम ने मतदाताओं से किया संवाद,100 प्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ,नवाचार के माध्यम से मतदाताओं को समझाई चुनावी प्रक्रियाभाजपा ने किसानों को दिया धोखा दसई में 10 सालों में एक भी काम नहीं- उमंग सिंघारअणुव्रत समिति एवम तेरापंथ सभा द्वारा किया गया मतदाता जागरूक अभियान

वॉइस आफ सीनियर्स-6: आनंदम में फिर सधेंगे वरिष्ठ नागरिकों के सुर,सीनियर्स के सुरों से सजेगा इंदौर, देशभर के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा

Bakhtavar Express

1 से 10 फरवरी तक चालू रहेगी निःशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,60 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा,प्रथम विजेता को मिलेगा 51 हजार रुपए और द्वितीय विजेता को 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार 

इंदौर, इंदौर स्थित आनन्दम सीनियर सिटीज़न सेंटर (आनन्दम) एक बार फिर वरिष्ठ नागरिकों की संगीत प्रतियोगिता के रूप में वॉइस ऑफ सीनियर्स-6 का आयोजन करने जा रहा है। प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 1 फरवरी 2024 से हो रही है, जबकि इसकी अंतिम तारीख 10 फरवरी तय की गई है। पूरी तरह निःशुल्क इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक व योग्य प्रतिभागी https://forms.gle/UL6JpipXU1Tnp1Eu8 लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में अपने हुनर से सुरों का समां बाँधने वाले प्रथम विजेता को 51000 रुपए तथा द्वितीय विजेता को 21000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।  

60 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिस्पर्धी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें सिर्फ हिंदी फिल्मों के गानों को ही  मान्यता दी जाएगी। विशेष बात यह है कि गायन के दौरान प्रतिभागियों को करियोके की अनुमति नहीं होगी। वहीं प्रतियोगिता को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्रोफेशनल गायक एवं संगीत शिक्षकों को प्रतियोगिता से अलग रखा गया है।

प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी देते हुए संयोजक अनिल भट्ट ने बताया, “रजिस्ट्रेशन के पश्चात ऑडिशन 12 से 14 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित होंगे, जबकि सेमी फाइनल 16 फरवरी और फाइनल 18 फरवरी 2024 को होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म आनंदम कार्यालय, ए 15, स्लाईस 5, स्कीम 78, विजय नगर से भी कार्यालयीन समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त व्हाट्सऐप पर भी रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 7000149044 पर कराया जा सकता है। किसी अन्य जानकारी हेतु फोन नंबर 94253 34807 पर अनिल भट्ट और 9826010110 पर मैनेजर अरुण सिंह से संपर्क किया जा सकता है।”

देश के किसी भी कोने से प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें और देशभर में अपनी आवाज का जादू फैलाने का अवसर हाथ से न जाने दें।


Bakhtavar Express

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.