May 6, 2024 |

BREAKING NEWS

लोकसभा चुनाव पीएम मोदी चेहरा,लेकिन सरदारपुर विधानसभा मे गुटो मे बटी भाजपा,हाशिये  पर धकेले जा रहे निष्ठावन नेताओं एंव कार्यकर्ताओं ने आयोजित की बैठक,सरदारपुर विस पर 15 हजार मतों की बढ़त का लिया संकल्प,हारे 126 बूथों की प्रत्याशी ठाकुर ने सौंपी जवाबदारीलोकसभा चुनाव के  सामान्य प्रेक्षक हिमांशु कुमार राय ने स्ट्रांग रूम ,कंट्रोल रूम एंव मतदान बूथों का किया निरीक्षण,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से ली जानकारी कमियों को दुर करने के दिये निर्देश  नयापुरा मे खाटला बैठक कर एसडीएम ने मतदाताओं से किया संवाद,100 प्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ,नवाचार के माध्यम से मतदाताओं को समझाई चुनावी प्रक्रियाभाजपा ने किसानों को दिया धोखा दसई में 10 सालों में एक भी काम नहीं- उमंग सिंघारअणुव्रत समिति एवम तेरापंथ सभा द्वारा किया गया मतदाता जागरूक अभियान

मजबूती और ताकत के साथ लडेंगे लोकसभा चुनाव – नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

Bakhtavar Express


लोकसभा चुनाव को लेकर सरदारपुर मे कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

सरदारपुर। आगामी लोकसभा चुनाव सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ मजबूती और ताकत के साथ लडेंगे, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को विश्वास और ताकत कार्यकर्ता ही देंगे। सभी को विश्वास दिलाता हु कि क्षेत्र की समस्याओ को विधानसभा मे उठाऊंगा और विधायको के साथ मिलकर हमेशा आपकी लडाई लडेंगे। यह बात नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के संबंध मे सरदारपुर मे शुक्रवार को आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही।

क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओ की मेहनत की बदौलत हमने विधानसभा चुनाव मे जीत दर्ज की है आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता कमजोर मतदान केन्द्रो पर कार्यकर्ताओ को जोडकर संगठन को मजबूत करे, हमारा सरदारपुर पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वः जमुनादेवी बुआजी की जन्मभूमि है इसलिए सरदारपुर नगर मे जमुनादेवी बुआजी की प्रतिमा लगाई जाएगी।

आयोजित कार्यक्रम को लोकसभा चुनाव के लिए धार-महू लोकसभा के प्रभारी एवं खरगोन के पूर्व विधायक रवि जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, जिला कांग्रेस प्रभारी निर्मल मेहता, लोकसभा चुनाव मे सरदारपुर विधानसभा के प्रभारी मनौजसिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष स्वतंत्र जोशी, राजेन्द्र लोहार, विरसन भगत आदि ने भी संबोधित किया।

सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरूआत हुई, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं अन्य अतिथियो का 21 किलो की पुष्पमाला से स्वागत किया, किसानगण द्वारा मावठा से प्रभावित गैहु की फसल सौंपकर शासन-प्रशासन से फसल मुआवजा प्रदान करने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान बोला के भाजपा कार्यकर्ता फुलचंद मारू ने भाजपा छोडकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुरेश द्विवेदी ने किया एवं आभार ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार ने किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी सुरेन्द्रसिंह पटेल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल मुकाती एवं बालमुकुन्द पाटीदार, जिला कांग्रेस पदाधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, शंकरदास बैरागी, बाबुलाल चौधरी, गोरधन मारू, गोपाल सौलंकी, कैलाश भूरिया, नगर परिषद् अध्यक्ष मिनाक्षी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चोहान, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष करीम कुरैशी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्णा पंवार, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, प्रदेश प्रवक्ता शुभांगना राजे जामनिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौधरी, मैना मारू, सरफराज कुरैशी, अंसार खान, कालु गणावा, मन्नालाल पुरोहित, ओम बना, भीमालाल चौधरी, शंकर सौलंकी, जामसिंह वसना, मांगीलाल गाजी, मयाराम मेडा, समरथ मारू, पप्पालाल पटेल, केकडिया डामोर, राधेश्याम जाट, जगदीश पाटीदार, सरदार डामर, सरदार कटारा, भानुप्रतापसिंह, कन्हैयालाल परमार, सुनील डावर, भुरू तडवी, शंकर मेडा, राहुल औसारी, विष्णु भाबर, राजेसिंह भूरिया, आशीष जैन, रामकरण पटेल, पीडु मोहनिया, अमरसिंह पटेल आदि बडी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Bakhtavar Express

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.