नासिक ढोल, बेन्ड, साईं परिवार, साईं रथ, सांई बाबा की आकर्षक झांकी रही आकर्षण का केंद्र
नागदा (धार)। साई धाम ग्रुप एवं समस्त साई भक्तो के तत्वाधान में मंगलवार को श्री साँई मंदिर फोरलेन की आठवीं वर्षगाठ पर साई मंदिर से भव्य साई पालकी यात्रा नगर में निकाली गई। जो बस स्टेण्ड, माकनी, अटल मार्केट, गणेश नगर, नीम चौक, शनि चौक, शीतला माता चौक, आजाद चौक एवं प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुँची। बड़ी संख्या में माता, बहने, पुरूष, युवाओं ने साई बाबा का पुजन किया व प्रत्येक घरो से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। नासिक ढोल, बेन्ड, साईं परिवार, साईं रथ, सांई बाबा की आकर्षक झांकी, बाहुबली हनुमान, महाराष्ट्रीयन नृत्य, आकर्षक लाईटिंग एवं अन्य रंगारंग प्रस्तुतिया एवं डिजे कि धुन पर साई भक्त एवं युवा, माता बहने, साई पालकी के आगे भजन गीत कि धुन पर थिरकते चल रहे थे।
मुख्य रूप से साई बाबा कि छाया रूप में सांई परिवार चल रहे थे। जो कि आकर्षण का केन्द्र रहे। यात्रा का संस्थाओं एवं अन्य स्थानों पर भक्तो द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में आस पास के गावो से साई भक्तगण माता बहने युवा, शामिल थे। कानवन पुलिस मुस्तैद दिखाई दी। पालकी यात्रा मे भजन अमर पंजाबी रतलाम के भजनो पर बड़ी संख्या में साई भक्तो ने आनन्द लिया व खुब थिरके। यात्रा में संरक्षक संतोष मोदी, रथ पर सवार थे। साथ ही यात्रा में संरक्षक रमेशचन्द शर्मा, अध्यक्ष जगदीश भाटी, मांगीलाल राठौड़, संतोष पेंटर, मनोज कोठारी, सोमेश्वर सोलंकी, राहुल सांखला, विजेन्द्र बना, राजेन्द्रसिंह जादोन, भोपालसिंह राठौर, कमलसिंह सोलंकी, शंभुसिंह चावड़ा, महेश जायसवाल, लोकेश कोठारी व भक्तों का सहयोग रहा। बुधवार को सुबह आरती जगदीश राव, पट खोलने सुरेश जाखड़, झालर बजाने जगदीश भाटी, घंटी बजाने लोकेश जैन, चंवर ढुलाना सागरसिंह चावड़ा, साईं बाबा की पौशाख का लाभ अनोखीलाल राठौड़़, लोकेश जैनटी ने लिया एवं अभिषेक, पुजन के बाद ध्वजा रोहण, छप्पन भोग, महाआरती के बाद भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमे बड़ी संख्या मे भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्दसिंह गौतम, जनपद अध्यक्ष बदनावर प्रतिनिधि डाॅ. प्रहलादसिंह सोलंकी, संदीप शेखावत, मालवा महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मेहता ने पहुंचकर बाबा के दर्शन किए।