: श्री वीर शिवाजी जयंती पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की
Sun, Feb 19, 2023
सरदारपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सरदारपुर द्वारा बस सैंड सरदारपुर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म जयंती के उपल्क्षय में रविवार को महाराज के चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अध्यक्ष कौशिक व्यास ने शिवाजी राजे के जयकारों के साथ अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि शिवाजी महाराज के शासन के दौरान 1674 में नौसेना की स्थापना की गई। व श्री शिवाजी महाराज सदेव इतिहास से सर्वश्रेष्ठ रीति नीति शासक के रुप में हमेशा जाने जाते रहे है तथा उनकी जीवन कार्यशैली आज भी कारगर प्रेरणा स्त्रोत है । कार्यक्रम के दौरान नगर मंत्री अंकित माली नगर सह मंत्री प्रिन्स बैरागी , शिखर व्यास , प्रतिक मारू सहित अन्य विद्यार्थी एव कार्यक्रतय उपस्थित रहे व कार्यक्रम की जानकारी अभाविप अध्यक्ष कौशिक व्यास ने दी।
: आशा कार्यकर्ता उषा आशा सहयोगिनी संघ ने प्रदर्शन कर 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
Sun, Feb 19, 2023
https://youtu.be/3iTOEq7DWCI
सरदारपुर । प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव के आह्वान पर मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता ऊषा आशा सहयोगिनी संघ ने भोपाल के जहांगीराबाद नीलम पार्क में आशा कार्यकर्ता ऊषा आशा सहयोगिनी संघ ने विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की धरना प्रदर्शन दिनांक 7 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक रहा इस दौरान सभी जिला अध्यक्ष ने सीएम हाउस जाकर अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि आपकी मांगे जायज है और उन्होंने कहा कि आपकी मांगों से हटकर दिया जावेगा और जल्द ही आपकी मांगो का निराकरण किया जावेगा इस आश्वासन पर आशा उषा आशा सहयोगिनी संघ की हड़ताल खत्म की गई इस दौरान अपनी मांगों को लेकर संघ की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव भोपाल जिला अध्यक्ष कविता सैनी इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकरल मारू धार जिला अध्यक्ष संगीता मारू ने एन आर एच एम एमडी मैडम प्रियंका दास को भी ज्ञापन दिया गया और मांगों से अवगत कराया गया अगर 5 मार्च तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा धार जिले से धार ब्लॉक अध्यक्ष किरण भोसले, अनीता शर्मा, नेहा चावला, तिरला ब्लॉक अध्यक्ष पवित्रा चैधरी, धर्मपुरी से तबस्सुम खान, बदनावर से गायत्री वैष्णव,नीलोफर खान,वाकानेर से छाया कुशवाह, वसु नरेश, रूपाली, कुक्षी से सीमा राठौर,कौशल्या , हेमलता ,निसरपुर से दीपिका, सरदारपुर से तेजा अमृत, मनावर से हनसा सिसोदिया, राजश्री साकोरे, चंद्रकला धार जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता है पहुंची थी।
: धाकड समाज नि:शुल्क विवाह के आयोजन को लेकर हुई बैठक
Sun, Feb 19, 2023
राजोद।। रविवार को समीप के ग्राम साजोद स्थित श्री गणेश धर्मशाला पर धाकड़ समाज 12 गाँव क्षेत्र की बैठक का आयोजन हुआ । बैठक मे नि:शुल्क सामुहिक विवाह के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में 3 मई को ग्राम निपावली मे विवाह आयोजन को लेकर समाजजनों ने अपनी बात रखी । सामुहिक विवाह आयोजन की भव्यता को लेकर विवाह समीति अध्यक्ष डाँ. पीएल पोपंडिया ने विचार व्यक्त किए। वही सचिव सोहन लाल मेहता ने कहा कि अधिक से अधिक लोग आयोजन मे अपनी सहभागिता प्रदान कर आयोजन को सफल बनाए। बैठक मे उप केन्द्रीय समीती के पदाधिकारीयो को दायित्व सोपे साथ ही पत्रिका के लिए नंदराम काकर को नियुक्त किया है । चाय लाभार्थी प्रकाश धनोलिया पानवाला है।वही बैठक मेंभोजन ,लाईट ,टेंट ,ढोल,पत्रिका विज्ञापन,कलशयात्रा को लेकर सर्वानुमति से निर्णय कर दायित्व सोपे सामुहिक विवाह आयोजन मे भोजन प्रसादी के लाभार्थी शंभुलाल शोभाराम मुकाती (पटोलिया) होगे।साथ ही पेयजल के लिए प्रहलाद अटोलिया,राधेश्याम अटोलिया (हनुमंत्या) व गोपाल पोपंडिया सलवा द्वारा की जाएगी। गोवर्धन बग्गड़ ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा पाणी ग्रहण संस्कार द्वारा विवाह होगा।जोडा पंजीयन के लिए सीताराम धनोलिया (राजोद),राधेश्याम पोपंडिया(धारसीखेडा),व नारायण सेकवाडिया( सलवा) को नियुक्त किया। जोडा पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 रखी गई है।सम्मेलन के बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। अवसर पर धाकड समाज बारह गांव के समाज जन मोजुद थे।