: खेतों पर मोटर पंप चोरी करने वाले चार बदमाश धाराएं राजोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
Thu, Feb 16, 2023
लंबे समय से राजोद थाना क्षेत्र में थे सक्रिय थे बदमाश
राजोद। राजोद थाना क्षेत्र के लाबरिया बरमंडल आदि गांवों में लंबे समय से मुक्त खेतों पर रखी मोटर पंप को चोरी करने वाले बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे इन बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था ।टीआई रोहित कच्छावा ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में तथा एसडीओपी राम सिंह मेड़ा के मार्गदर्शन में अपनी टीम के साथ लगातार सर्चिंग कर मोटर पंप चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की पकड़ाए चार बदमाशों में से एक नाबालिक बाल अपराधी भी है। टीआई रोहित कच्छावा ने गुरुवार को राजोद थाने पर प्रेस वार्ता कर घटनाक्रम का पर्दाफाश किया।थाना राजोद द्वारा थाने से उनि विक्रमसिंह देवडा, सउनि प्रतापसिंह डामोर, प्र. आर 844 माधवसिंह, आर. 1010 रोहित, आर. 1043 मोहित सेन, आर. 1017 कैलाश, आर. 381 भंवर को आरोपियो को पकड़ने हेतु टीम गठित की ग दिनांक 15.02.2023 को मुखबीर की सूचना पुलिस को मिली की कुछ लोग मोटर चोरी करने
की नियत से गोन्दीखेडा फाटा बललाई रोड तरफ एक छोटा हाथी वाहन मे घुम रहे है। उक्त टीम द्वारा
त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताए स्थल पर दबिश दी गई जिसमे एक छोटा हाथी वाहन सहित
04 आरोपी- भैरु पिता गट्टू डामर, जातिः भील, नि.- गोन्दीखेड़ा चारण, सुरेश पिता गोविन्द ताहेड़, जाति-
भील. नि. साजलिया बरमण्डल व कुलदीप पिता राधेश्याम दुबे जाति-नायक ठाकुर, नि.- खटवाड़ी
लिम्बोदापर, हालमुकाम - फरकोदा देपालपुर इन्दौर व बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर मोटर चोरी
के बारे मे सख्ती से पुछताछ की गई। पूछताछ में आरोपीगणों द्वारा थाना राजोद के अप. क्र.
55/2023 धारा 457,380 भादवि अप। क्र. 58/2023 धारा 379 भादवि व अप. क्र. 59/2023
धारा- 379 भादवि में चोरी हुई पानी की मोटरों को चोरी करना कबूल किया। जिसमे आरोपीगणों के
द्वारा चोरी की गई कुल 17 पानी को मोटर, किमती लगभग 1,68,500 रुपये एवं एक छोटा हाथी वाहन
जो घटना में प्रयुक्त किया गया था किमती लगभग 1,30,000 रुपये का जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना रोहित कछावा, उपनिरी. विक्रमसिंह देवड़ा, सउनि - प्रतापसिंह डामोर, प्रधान आर. 844 माधवसिंह वसुनिया, आर.1010 रोहित नागर, आर.1043 मोहित सेन, आर.1017 कैलाश, आर. 381 भंवर व सायबर शाखा से आर, प्रशान्त का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
: चार माह पूर्व अभिभाषक मंडलोई के निवास पर हुई चोरी के मामले मे कार्यवाही नहीं होने पर एसपी के नाम अभिभाषकों ने सौपा ज्ञापन
Tue, Feb 14, 2023
सरदारपुर। चार माह पुर्व नगर मे अभिभाषक अजय मंडलोई के निवास स्थान पर हुई लाखों रुपए के जेवरात की चोरी के आरोपियों को अभी तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार न करने व कोई कार्यवाही नहीं करने के विरोध में अभिभाषक संघ सरदारपुर के अध्यक्ष बी जे उपाध्याय , अभिभाषक दिलीप भदोरिया, दिलीप सिंह चैहान, सूर्य प्रकाश पंडित, दिनेश पाटीदार व मुकेश केवलजी आदि अभिभाषक गण ने अभिभाषक संघ सरदारपुर की ओर से पुलिस अधीक्षक धार के नाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विभाग सरदारपुर को ज्ञापन सौंपा , तथा 8 दिन के भीतर उक्त चोरी करने वाले अपराधियों को शीघ्र पकड़ कर चोरी किए गए माल को बरामद करने बाबत योग्य कार्यवाही करने की मांग की गई है।